नफे सिंह राठी की हत्या में विदेशी गैंगस्टर्स का हाथ, जानिये कहां पहुंची पुलिस की जांच

0
Nafe Singh Rathi  haryana
नफे सिंह राठी की हत्या में विदेशी गैंगस्टर्स का हाथ, जानिये कहां पहुंची पुलिस की जांच

हरियाणा,27 फरवरी (The News Air) इंडियन नेशनल लोकदल नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनकी हत्या जेल में बंद गैंगस्टर्स लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के शार्पशूटरों द्वारा की गई है। इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि लोकदल प्रदेश अध्यक्ष नफे​ सिंह की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर देगी।

दिल्ली पुलिस पहुंची झज्जर

इस मामले की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस सोमवार को झज्जर पहुंची थी। जहां पुलिस ने घटनास्थल का नजदीक से दौरा किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की 5 और क्राइम ब्रांच की करीब 4 टीमें इस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस को गैंगस्टर्स पर शक

पुलिस का मानना है कि दिल्ली एनसीआर, पंजाब, राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और जठेड़ी गैंग के सदस्य जबरन वसूली और सुपारी लेकर हत्या कर रहे हैं। इस कारण शक है कि जेल में बंद गैंगस्टर्स के सदस्यों द्वारा ही नफे सिंह की हत्या सुपारी लेकर की गई होगी। पुलिस ने कहा कि इनकी गैंग में कई शार्पशूटर ऐसे भी हैं। जिनकी उम्र महज 18 साल से भी कम है। दिल्ली पुलिस अफसरों का मानना है कि जिस प्रकार राठी की हत्या 50 से अधिक गोलियां मारकर की गई है। उससे पता चलता है कि ये काम शार्प शूटर्स का है। जो जेल में बंद गैंगस्टर्स के सदस्यों का काम नजर आता है।

25 फरवरी को हुई हत्या

हरियाणा में आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की 25 फरवरी रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं। जिसमें एक आईटेन कार में सवार कुछ लोग नजर आए हैं। पुलिस इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए हर पहलु से जांच कर रही है।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments