Sidharth Kiara Wedding Photo: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अब हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक दूसरे संग सात फेरे लिए. अब कपल ने शादी की पहली तसवीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबे लग रहे हैं. दोनों के ब्राइडल आउटफिट काफी अलग और खूबसूरत लग रहे हैं. न्यूडीवेड कपल पर फैंस ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.
कियारा-सिड ने शेयर की शादी की तसवीर
दरअसल कियारा आडवाणी दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक दूसरे संग सात फेरे लिए. फैंस शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद कपल ने फेयरीटेल शादी की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की, तसवीरों में कियारा ने पिंक कलर का लंहगा पहना हुआ था. जिसके साथ गोल्डन कलर की नक्काशी की गई है. आउटफिट के साथ उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वैलरी पहनी. वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा क्रीम कलर की शेरवानी में दिखाई दिए. कपल वेडिंग आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे थे. फोटो को शेयर करते हुए इन्होंने कैप्शन में लिखा, “अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है”हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं”.
फैंस कर रहे कमेंट
फैंस के साथ-साथ सेलेब्स इन फोटोज पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. सोफी चौधरी ने लिखा, ”बधाई हो मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा… आप लोग साथ में खूबसूरत लग रहे हैं! धन्य रहें और हमेशा प्यार में रहें”. समांथा ने लिखा, ”बधाई हो”. एक यूजर ने लिखा, ”कियारा और सिद्धार्थ मेरे प्यारे फेवरेट कपल आज एक हो गए…दोनों को ढेर सारी बधाइयां”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”कियारा फाइनली मिसेज मल्होत्रा बन ही गई…बहुत प्यार दोनों न्यूलीवेड कपल को”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहे हो…लव यू”.