वहीं गुजरात के देवांश परमार उनसे माइक्रो सेकंड से पिछड़कर दूसरे नंबर पर रहे। जीत के बाद वेदांत ने अपने पिता अभिनेता आर माधवन से भी बात की। इसके बाद बताया कि मेरा असली लक्ष्य अब ओलिंपिक में मेडल जीतना है। जानकारी हो कि, वेदांत पिछले तीन-चार साल से दुबई रहकर कोच प्रदीप कुमार से स्विमिंग की कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
इस समय अभिनेता आर। माधवन के बेटे वेदांत महाराष्ट्र का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। उन्होंने यहां एक स्वर्ण पदक जीता। वहीं एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था, “मैं खुद की पहचान बनाना चाहता हू।” स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने अपनी यह बात अब साबित भी कर दी। इन खेलों के पहले दिन महाराष्ट्र और कर्नाटक के खिलाड़ी चरों तरफ छाए रहे।
मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया में प्रकाश तरण पुष्कर में बीते मंगलवार को आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में महाराष्ट्र के वेदांत माधवन ने 1:55।39 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। तो वहीं गुजरात के देवांश परमार ने रजत व राजस्थान के युग चेलानी ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के प्रांजल पांडे अंतिम स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कल कर्नाटक का दबदबा रहा। हषिका सिंह ने स्वर्ण व धीनिधी देसिंघु ने रजत पदक जीता। तमिलनाडु की शक्ति ने कांस्य पदक जीता है।