नई दिल्ली, 03 जनवरी (The News Air) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में काम की राजनीति भाजपा के लिए आपदा और जनता के लिए आशीर्वाद है। पिछले 10 साल में मैने 22 हजार क्लासरूम, 3 यूनिवर्सिटी, 11 वोकेशनल कॉलेज और 6 यूनिवर्सिटी कैंपस बना दिए। जबकि प्रधानमंत्री सिर्फ 3 कॉलेजों की नींव ही रख पाए। उन्होंने कहा कि 2020 में भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था और उसमें 2022 तक सबको पक्के मकान देने का वादा किया था। लेकिन पांच साल में 1700 मकान ही दे पाए हैं, ऐसे तो भाजपा का संकल्प पत्र पूरे होने में 200 साल लग जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले, 8400 करोड़ के हवाई जहाज में घूमने वाले और 10 लाख के सूट पहनने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती है। दिल्ली की जनता को गाली देने के बजाय, मोदी जी यह बताएं कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्लीवालों के लिए क्या काम किए हैं?
अगर प्रधानमंत्री ने 10 साल में दिल्ली में काम किया होता तो वो अपने काम गिनाते, दिल्लीवालों को गाली नहीं देते – केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली आए थे और उन्होंने लगभग 43 मिनट का भाषण दिया। जिसमें से 39 मिनट उन्होंने दिल्ली के लोगों को और दिल्ली के लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से चुनी हुई सरकार को केवल गालियां देने का काम किया। दिल्ली के संविधान में एक अजीब स्थिति है कि दिल्ली आधा राज्य है। इसलिए दिल्ली में लोग दो सरकारें चुनते हैं। कुछ मुद्दे दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं और कुछ मुद्दे केंद्र सरकार के अधीन आते हैं। 2015 में दिल्ली के लोगों ने दिल्ली के लिए दो सरकारें चुनी थीं, भाजपा की केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार। आम आदमी पार्टी की सरकार को दस साल हो गए हैं। इन दस सालों में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने क्या क्या काम किए, यह बताने के लिए मुझे दो-तीन घंटे भी कम पड़ेंगे। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सीवर और सड़क को लेकर इतने काम किए कि मैं कई घंटों तक काम गिना सकता हूं। लेकिन दिल्ली के लोगों ने जो भाजपा की केंद्र सरकार चुनी थी, उन्होंने दस साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसे आज प्रधानमंत्री मोदी अपने 43 मिनट के भाषण में जनता को गिना जाते। अगर उन्होंने दस साल में काम किए होते तो शायद आज उन्हें दिल्ली के लोगोें को इतनी गालियां देने की जरूरत नहीं पड़ती। वह अपने काम गिनाते, गालियां नहीं देते। जो व्यक्ति काम करता है वह गाली नहीं देता है। जब कोई व्यक्ति काम नहीं करता है तो उसे गालियां देनी पड़ती हैं। वह गालियों के दम पर चुनाव लड़ता है।
अगर प्रधानमंत्री 5 साल में सिर्फ 1700 लोगों को मकान देंगे तो 15 लाख लोगों को मकान देने 200 साल लग जाएंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2020 में दिल्ली के लोगों से कई वादे किए थे। वह 2020 के विधानसभा चुनाव में भी आए थे। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भाजपा का 2020 का संकल्प पत्र दिखाते हुए कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में कई सारी बातें लिखी हुई हैं। इसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि 2022 तक दिल्ली में सब लोगों को पक्के मकान दे दिए जाएंगे। इस संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री ने बोला।2020 से लेकर 2025 तक आज प्रधानमंत्री 1700 मकानों की चाबी देकर गए हैं। इससे पहले कालकाजी में 3 हजार मकानों की चाबियां दी थीं। मोटे तौर पर पांच साल में इन्होंने 4700 मकान बनाए हैं। दिल्ली में चार लाख झुग्गियां हैं, 15 लाख लोगों को मकान चाहिए। इन्होंने पांच साल में 4700 मकान बनाए हैं। मुझे लगता है कि शायद भाजपा ने 200 साल का प्रोगाम बनाया हुआ है। यह संकल्प पत्र पांच साल का नहीं है, दो सौ साल का है। अगर पांच-पांच साल में 1700-1700 मकान बनेंगे तो अगले 1700 मकान 2030 के चुनाव के पहले बनकर तैयार होंगे। वो मकान शायद देने की जरूरत भी ना पड़े, जिस तरह से ये झुग्गियां उजाड़ रहे हैं।
अगर भाजपा को वोट दे दिया तो ये 2030 के चुनाव से पहले सारी झुग्गियां तोड़ देंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने पिछले पांच साल के अंदर झुग्गियां तोड़कर 2,78,796 लोगों को बेघर कर दिया। प्रधानमंत्री वादा करके गए थे कि वह पक्का मकान देंगे लेकिन उन्होंने धोखा दिया, पीठ में छुरा घोंपा। इनके नेता झुग्गियों में जाकर सोते हैं और दो महीने के बाद उन्हीं लोगों की झुग्गियों को तोड़कर उनके बच्चों को भरी सर्दी में सड़क के ऊपर सोने को मजबूर कर देते हैं। आज मैं लिखकर दे रहा हूं कि अगर इन लोगों को वोट दे दिया तो ये 2030 के चुनाव के पहले सारी झुग्गियां तोड़ देंगे। ये 2030 के चुनाव तक 1700 मकान भी नहीं देने वाले। ये सारी झुग्गियां तोड़ देंगे। ये एक भी पक्का मकान नहीं देने वाले हैं। ये लोग गरीबों के दुश्मन हैं। इन्होंने कालकाजी में 3000 मकान दिए हैं। वह नर्क से भी बद्तर हैं। लोेगों का कहना है कि इससे अच्छी तो झुग्गियां थीं, पक्के मकान क्या दिए। वहां पर लोगों की नर्क से भी बद्तर दशा है। वहां विनियद सुविधा कुछ भी नहीं है। वहां लोगों की बुरी हालत है।
हमारी काम करने वाली सरकार है, हमारी शिलान्यास रखने वाली सरकार नहीं है जो चुनाव से पहले शिलान्यास करके चली जाती है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी 10 साल बाद आकर तीन कॉलेजों का शिलान्यास करके गए। अभी कॉलेज शुरू नहीं हुए हैं। आज भूमि पूजन हुआ है। आज उन कॉलेजों की नींव रखी गई है। मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि आपको तीन कॉलेजों की शिला रखने में दस साल लग गए। इन दस सालों में जब आप शिला रख रहे थे, मैंने तब तक 22 हजार क्लासरूम, 3 नई यूनिवर्सिटी, 11 नए वोकेशनल कॉलेज और 6 यूनिवर्सिटी कैंपस बना दिए। आपको जितना वक्त तीन शिलान्यास रखने में लगा, उतने वक्त में हम लोगों ने यह सब काम कर दिए। हमारी काम करने वाली सरकार है। हमारी शिलान्यास रखने वाली सरकार नहीं है जो चुनाव से पहले आती है और शिलान्यास रखकर चली जाती है। मैं प्रधानमंत्री जो को कहना चाहता हूं कि आप तो इतने ताकतवर आदमी हैं। आपके पास अथाह पैसा है। भारत सरकार के पास अथाह पैसा है। आपके पास अथाह पावर है। एलजी, पुलिस, दिल्ली के सातों एमपी आपके हैं। मैंने 3 नई यूनिवर्सिटी बनाईं, आप दिल्ली के अंदर 30 नई यूनिवर्सिटी बनाते तो आज आपको हमें गालियां देने की जरूरत नहीं पड़ती। आप दिल्ली के अंदर आते और लोग आपको सिर, आंखों पर उठा लेते। मैंने 22 हजार क्लासरूम बनाए, आप 1 लाख क्लासरूम बना देते, लंबी लकीर खींचते। केजरीवाल ने इतना काम किया, उसके सामने लंबी लकीर खींच देते, केजरीवाल छोटा बन जाता। लोग आपकी वाह-वाह करते। अगर आप कुछ काम करके दिखाते तो आपको 39 मिनट तक गालियां देने की जरूरत नहीं पड़ती। मैंने 5 साल में दिल्ली के अंदर 530 मोहल्ला क्लीनिक बनाए, आप 5 हजार मोहल्ला क्लीनिक बना देते। आपकी वाह-वाह होती। दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और झाड़ू को कोई पूछता ही नहीं। आपको मुझे गाली देने की जरूरत नहीं पड़ती। मैंने पिछले कुछ सालों में 5 नए अस्पताल बनाए, आप दिल्ली के अंदर 50 नए अस्पताल बनाते।
भाजपा ने सबसे बड़ा धोखा पूर्वांचली समाज के साथ किया है, 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने का वादा नहीं पूरा किया – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा ने सबसे बड़ा धोखा पूर्वांचली समाज के साथ किया है। हमारे उत्तर प्रदेश और बिहार के गरीब भाई दिल्ली में आते हैं। वह पढ़ने या नौकरी ढूंढने आते हैं। उन्हें दिल्ली में रहने के लिए किराए पर जगह नहीं मिलती है तो वह कच्ची कॉलोनियों में अंदर सस्ते किराए रहते हैं या सस्ती जगह खरीद लेते हैं। दिल्ली के अंदर कच्ची कॉलोनियों में मोटे तौर पर सब पूर्वांचल समाज के लोग रहते हैं। दिल्ली के अंदर कच्ची कॉलोनियों में 2014 से पहले कोई काम नहीं होता था। नरक की जिंदगी थी। दस साल के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को इज्जत और सम्मान की जिंदगी दी। हमने अपने पूर्वांचल समाज के लिए सड़कें, गलियां, नालियां बनवाईं। स्ट्रीट लाइट्स लगवाईं। सीवेज सिस्टम दिया। पानी की पाइपलाइन बनवाईं। सीसीटीवी कैमरे लगवाए। मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल और स्कूल बनवाकर उन्हें इज्जत की जिंदगी दी। मुझे याद है कि 2019 में हरदीप पुरी आए थे और पूर्वांचल समाज के लोगों को वादा करके गए थे कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देंगे। उनकी रजिस्ट्री कराएंगे। पांच साल में 40 लाख लोगों के मुकाबले 25 हजार लोगों की रजिस्ट्री हुई है। अब लोग कहने लगे हैं कि ये लोग जो कहते हैं उसे बिल्कुल नहीं करते हैं। ये जो वादा करते हैं उसे बिल्कुल पूरा नहीं करते।
दिल्ली में खुलेआम गैंगस्टर्स गोलियां चला रहे हैं, लेकिन अमित शाह को सुनाई नहीं दे रहा है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी बोले कि दिल्ली में आपदा आई हुई है। उन्होंने कई बार कहा कि दिल्ली में आपदा आई हुई है। आपदा दिल्ली में नहीं आई है, भाजपा में आई है। भाजपा में तीन तरह की आपदा आई हुई है। पहली, भाजपा के पास सीएम चेहरा नहीं है। दूसरी, भाजपा के पास नेरेटिव नहीं है, उन्हें पता ही नहीं है कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ना है। तीसरी, भाजपा के पास इस चुनाव के लिए कोई भी अजेंडा नहीं है। दिल्ली में एक आपदा आई हुई है, वह है कानून-व्यवस्था। दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगस्टर्स गोलियां चला रहे हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह को सुनाई नहीं दे रहा है। दिल्ली के अंदर महिलाएं रो रही हैं, चीख रही हैं, चिल्ला रही हैं लेकिन उनकी चीख-पुकार नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कानों तक नहीं पहुंच रही है। व्यापारी रो रहे हैं, दया की भीख मांग रहे हैं। व्यापारी गैंगस्टरों से सुरक्षा मांग रहे हैं लेकिन इनके कानों तक उनकी आवाज नहीं पहुंच रही है। मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहूंगा कि अपने अमित शाह से कहिए कि उन्हें अगर थोड़ा वक्त सरकारें तोड़़ने-जोड़ने, विधायक खरीदने से मिल जाए तो थोड़ा सा वक्त दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर भी दे दें। जो काम दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए काम कर रही है, उस काम को लोग आपदा नहीं आशीर्वाद कहते हैं।
गाली-गलौच की राजनीति मैं नहीं करता, काम की राजनीति करता हूं – केजरीवाल
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अपने लिए 2700 करोड़ रुपए का घर बनाने वाले, 8400 करोड़ रुपए के हवाई जहाज में घूमने वाले और 10 लाख का सूट पहनने वाले व्यक्ति के मुंह से शीश महल की बातें अच्छी नहीं लगतीं। मैं व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहता। मैं गाली-गलौच की राजनीति नहीं करता। मैं व्यक्तिगत आक्षेप नहीं करता। मैं भी ये कर सकता हूं, लेकिन मैंने 10 साल के अंदर इतने काम किए हैं कि मैं अपने कामों की राजनीति करना चाहता हूं। ये गाली-गलौच की राजनीति मैं नहीं करता।
एलजी साहब ने 22 नवंबर को मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया था- केजरीवाल
दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना द्वारा ‘आप’ सरकार पर मंदिरों को तुड़वाने के आरोप को नकारते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब झूठ बोल रहे हैं। वो कुछ भी बोलते रहते हैं। एलजी साहब ने 22 नवंबर को जो आदेश दिया, उस पर कुछ नहीं कह रहे हैं। ये तो वही बात हो गई कि चोर चोरी करते हुए पकड़ा गया और फिर कह रहा है कि सारी दुनिया चोरी कर रही है, इसलिए मैंने भी कर ली।
अगर दिल्लीवालों का फायदा केंद्र की योजना से होता है, तो हम उसे लागू कर देंगे- केजरीवाल
दिल्ली में केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू न करने के भाजपा के आरोप पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा केवल एक ही मकसद होता है कि दिल्ली के लोगों का कैसे फायदा होगा। अगर दिल्ली के आम आदमी का फायदा केंद्र सरकार की योजना से होता है, तो हम उसकी योजना लागू कर देंगे। अगर हमें लगता है कि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु या किसी अन्य राज्य की सरकार ने कोई अच्छी योजना लागू कर दी, तो हम उसे दिल्ली में लागू कर लेंगे। हम तेरी योजना-मेरी योजना के चक्कर में नहीं पड़ते हैं। हम इस राजनीति में नहीं पड़ते। ये लोग कह रहे हैं कि हमारी योजना लागू नहीं की।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना को लेकर हमने कई बार बात की है। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना कहती है कि जिसके पास स्कूटर, कार, पक्का मकान, टीवी, फ्रिज है, उसे इसके तहत इलाज और अस्पताल की सेवाएं नहीं मिलेंगी। तो आप बता दो इसके अलावा बचा कौन? फिर तो दिल्ली में कोई बचा ही नहीं। जबकि हमारी योजना कहती है कि अगर किसी के पास मर्सिडीज गाड़ी भी है और उसे इलाज की जरूरत है, तो हम उसका भी इलाज फ्री में कराएंगे। तो हमारी योजना अच्छी हुई या उनकी?