नई दिल्ली, 10 दिसंबर (The News Air) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगवार को अपनी पहली गारंटी दी। यह गारंटी उन्होंने दिल्ली के सभी ऑटो चालकों को दी है। इसके अंतर्गत उन्होंने पांच वादे किए, जिन्हें फरवरी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद हर ऑटोवाले का 10 लाख का लाइफ और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस किया जाएगा। ऑटोवाले को बेटी की शादी करने के लिए एक लाख रुपए, वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपए दिए जाएंगे और बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का खर्च हमारी सरकार उठाएगी। साथ ही, ऑटोवालों की मांग पर “पूछो एप” को दोबारा चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहला चुनाव जिताने में ऑटोवालों ने बहुत सहयोग दिया था। मुझे यकीन है कि इस बार भी अपनी हर सवारी से आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए तैयार करेंगे।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ न्यू कोंडली निवासी ऑटो चालक नवनीत सिंह के घर खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नवनीत सिंह के परिवार के साथ बैठकर खाना खाया और दिल्ली के सभी ऑटो चालकों के कल्याण के लिए अपनी पहली गारंटी दी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के ऑटोवालों के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। मुझे आज भी याद है, 2013 में हमारी नई-नई पार्टी बनी थी। उस वक्त दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी। दिल्ली में ऑटोवालों को लोग दुत्कारा करते थे कि मीटर से नहीं चलते हैं, बद्तमीजी करते हैं, लूटते हैं। सबसे पहले मुझे याद है कि मैंने दिल्ली के रामलीला मैदान में ऑटोवालों की एक बहुत बड़ी सभा की थी। मैं उस सभा में देश का पहला पॉलिटिशयन था, जब मैं ऑटोवालों के समर्थन में खड़ा हुआ था। मैंने कहा था कि अगर ऑटोवाले लूटते हैं, डाका डालते हैं, तो यह तो अपनी बड़ी-बड़ी कोठियां बना लेते। यह लोग सिस्टम के पीड़ित हैं। मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम इन लोगों के लिए सिस्टम ठीक करेंगे। मुझे बेहद खुशी है कि हमारी सरकार बनने के बाद हमने कई कदम उठाए। डिम्स, सिम की फीस माफ की। कई तरह के अलग-अलग ट्रायल होते थे, उन्हें बंद किया। बहुत सारे कदम उठाए। पांच नंबर वाले तंग करते थे, वो खत्म हो हुआ। पुलिस तंग करती थी, वो खत्म हुआ। इनके बच्चों के लिए स्कूल बनाए, मोहल्ला क्लिनिक बनाए। बिजली फ्री की।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि सोमवार को मैंने अपने घर पर ऑटो वाले भाइयों को चाय पर आमंत्रित किया था। उसमें नवनीत भी आए थे। इन्होंने मुझे कहा था कि आप हमारे घर खाने पर आइए। तो आज मैं इनके घर खाने पर आया। नवनीत की धर्मपत्नी ने बहुत ही स्वादिष्ट खाना खिलाया। मैं इन दोनों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आज मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है। इस नमक का कर्ज उतारना मेरा फर्ज है। इसलिए आज मैं दिल्ली के ऑटो वालों के लिए पांच बड़े ऐलान करना चाहता हूं। फरवरी में जब हमारी दोबारा सरकारी बनेगी, तो यह पांच चीजें लागू की जाएंगी।
अरविंद केजरीवाल ने ऑटो वालों को पहली गारंटी देते हुए कहा कि ऑटो वाले बहुत गरीब हैं। जब ये बेटी की शादी करते हैं, तो इन्हें तकलीफ होती है। अगर किसी भी ऑटो वाले की बेटी की शादी होगी तो सरकार की तरफ से उनकी बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। दूसरा, सरकार ने कहा है कि ऑटोवालों को वर्दी पहनना अनिवार्य है। एक ऑटो वाले के लिए अपनी कमाई में से वर्दी बनाना मुश्किल हो जाता है। तो साल में दो बार, होली और दीपावली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए हर ऑटोवाले को दिए जाएंगे। तीसरा, हर ऑटोवाले का 10-10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 5-5 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाया जाएगा। चौथी गारंटी है कि हम चाहते हैं कि ऑटोवालों के बच्चे बड़े होकर आगे बढ़ें। आईएएस, आईपीएस, वकील, डॉक्टर बनें। तो अगर इनके बच्चों को किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा के लिए कोचिंग की जरूरत है तो उस कोचिंग की फीस सरकार देगी। ताकि इनके बच्चे आगे बढ़ें। पांचवीं गारंटी पूछो एप की है। ऑटोवालों की डिमांड है कि पूछो एप को दोबारा चालू किया जाए, तो इस एप को दोबारा चालू किया जाएगा। यह पांच ऐलान मैं सभी ऑटोवाले भाइयों के लिए करना चाहता हूं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे याद है कि हमें पहला चुनाव जीताने में ऑटो वालों ने बहुत सहयोग किया था। मुझे इस बार भी पूरा यकीन है कि दिल्ली के सारे ऑटोवाले हर सवारी से बात करेंगे। एक ऑटोवाला दिन में 10-15 सवारियों को बैठाता है। तो ऑटोवाला 10-15 लोगों को कंविंस कर सकता है कि आम आदमी पार्टी अच्छी पार्टी है, उसे वोट दीजिए। हर ऑटोवाला आज से ही हर सवारी को यह बताने में लग जाएगा। मैं नवजीत और उनके परिवार का बहुत-बहुत शुक्रिया करता हूं। इतने अच्छे और गर्मजोशी के साथ उन्होंने मेरा और मेरी पत्नी का स्वागत किया और खाना खिलाया।