नई दिल्ली/पटना: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र JDU ने NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसे लेकर केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को “मौकापरस्त” बताते हुए कहा कि चुनाव के वक्त ही उनका ‘पूर्वांचल प्रेम’ जागता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली को अपनी जागीर समझने लगे हैं, लेकिन जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है।
JDU और NDA का मजबूत गठबंधन : ललन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारी पार्टी NDA के साथ मजबूती से खड़ी है। दिल्ली चुनाव में भी JDU और NDA मिलकर मैदान में उतरेंगे। सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है, जल्द ही घोषणा की जाएगी।”
केजरीवाल पर गंभीर आरोप: ललन सिंह ने केजरीवाल को ‘पूर्वांचल विरोधी’ करार देते हुए कहा कि महामारी के दौरान उन्होंने दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 लाख प्रवासियों की मदद की थी।
“पूर्वांचल प्रेम दिखावा है”: JDU नेताओं ने कहा कि केजरीवाल का पूर्वांचल प्रेम केवल दिखावा है। उनके पुराने भाषण और वीडियो दिखाते हैं कि वह बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के प्रति कितने असंवेदनशील रहे हैं।
JDU का चुनावी अभियान : इस बार JDU ने दिल्ली के हर कोने में अभियान चलाने की योजना बनाई है। पार्टी के अनुसार, वे केजरीवाल के ‘ढकोसले’ और ‘मौकापरस्ती’ को उजागर करेंगे।