भोपाल (The News Air) मध्य प्रदेश (Madhya) में बड़ा हादसा हुआ है। कटनी जिला अस्पताल (Katni District Hospital) में सोमवार को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक आग अस्पताल के ICU वार्ड में लगी थी। जिसमें 56-60 नवजात बच्चों समेत कई गर्भवती महिलाएं शामिल थी। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है।
अधिकारीयों के मुताबिक आग करीब 10 बजे लगी थी जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, अस्पताल में धुआं फैल गया है जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को वार्ड के बाहर निकाला गया हैं।






