Kangana Ranaut On Selfiee: अक्षय कुमार की इस साल की पहली फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. पिछले साल खिलाड़ी कुमारी की रिलीज हुई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. वहीं, सेल्फी का खराब प्रदर्शन जरूर मकेर्स की नींद उड़ा देगा. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सेल्फी पर निशाना साधते हुए इसे ‘फ्लॉप’ बता दिया.
कंगना रनौत ने सेल्फी का उड़ाया मजाक
कंगना रनौत अपनी बयानों को लेकर चर्चा में रहती है. कंगना फिल्मों का रिव्यू देने से भी पीछे नहीं हटते. अब उन्होंने सेल्फी पर भी राय व्यक्त की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, करण जौहर की फिल्म सेल्फी ने पहले दिन बमुश्किल 10 लाख की कमाई की है. मैंने एक भी ट्रेड या मीडियाकर्मी को इसके बारे में बात करते हुए नहीं देखता हूं, जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं उसका मजाक उड़ाना या धमकाना भूल जाओ.
करण जौहर को किया ट्रोल
कंगना रनौत ने अगले पोस्ट में एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, कंगना रनौत का मेल वर्जन. मैं सेल्फी के फ्लॉप होने के बारे में न्यूज ढूंढ रही थी, मैंने पाया कि सभी न्यूज मेरे बारे में है, ये भी मेरी ही गलती है. साथ ही लिखा, वाह भाई करण जौहर वाह. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनिंग डे पर मूवी ने 3 करोड़ का कलेक्शन किया है.
सेल्फी हुई ऑनलाइन लीक
सेल्फी रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. कथित तौर पर, यह पाइरेसी दिग्गजों द्वारा ऑनलाइन लीक किया गया है और फिल्मीजिला, मूवीरुलेज आदि जैसी विभिन्न टोरेंट साइटों पर एचडी प्रिंट में मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस बीच, यह स्पष्ट है कि पायरेसी के खिलाफ कड़े कदम उठाने के बावजूद, पायरेसी पर अंकुश लगाने के मनोरंजन उद्योग के प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं.