हैदराबाद (The News Air): तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) महाराष्ट्र में पार्टी समितियों का गठन करेगी और जब भी जिला परिषद के चुनाव (Zilla Parishad elections) होंगे, वह उनके लिए अपने प्रत्याशी उतारेगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राव ने बुधवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कुछ नेता बीआरएस में शामिल हुए।
राव ने कहा कि सात मई से सात जून तक महाराष्ट्र (Maharashtra) के हर गांव में बीआरएस समितियां गठित की जाएंगी और विशाल किसान रैली आयोजित की जाएगी जिसमें 10-12 लाख लोग शिरकत करेंगे। बीआरएस ने महाराष्ट्र में अब तक तीन रैलियां की हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार राव ने कहा, ‘‘बीआरएस जिला परिषद चुनाव लड़ेगी। पार्टी घर-घर जायेगी और हर व्यक्ति का स्वागत करेगी।” बीआरएस नागपुर और औरंगाबाद में अपना स्थायी कार्यालय खोलने की योजना भी बना रही है। भाजपा पर निशाना साधते हुए राव ने कहा कि लोग उनसे महाराष्ट्र को ‘खिचड़ी’ सरकार से मुक्त कराने का आह्वान कर रहे हैं। (एजेंसी)






