जूनियर छात्रों को बेदर्दी से पीटा, J Reddy और C Naidu की पार्टियां आईं आमने सामने

0

ट्रेंडिंग डेस्क, andhra pradesh college ragging video goes viral: आंध्र प्रदेश के श्री सुब्बाराय और नारायण कॉलेज में छात्रों पर रैगिंगका चौंकाने वाले वीडियो सामने आया है। ये क्लिप ऑनलाइन वायरल होने के बाद छह आरोपियों की पहचान की गई है। इसमें से एक को गिरफ्तार किया गया है । ‘रैगिंग’ के नाम पर छात्रों – जूनियरों – पर उनके वरिष्ठों द्वारा हमला किया गया।

सीनियर्स ने कमरा बंद करके की छात्रों की पिटाई

कॉलेज, स्कूलों में रैगिंग पर बहुत सख्त नियम हैं। बावजूद इसके कुछ जगहों पर छात्र गुंडागर्दी पर उतारू हैं। आंध्र प्रदेश के श्री सुब्बाराय और नारायण कॉलेज के हॉस्टल की रैंगिंग की घटना किसी को भी परेशना कर सकती है। यहां कुछ सीनियर ने छात्रावास में रहने वाले जूनियर छात्रों की जमकर पिटाई की है ।

विचलित कर सकता है पिटाई का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, एक कमरे में छड़ी लिए कुछ लड़के मारपीट पर उतारू हैं। वे एक-एक करके जूनियर छात्रों को अंदर बुलाते हैं, फिर गद्दे पर लेटने के लिए कहते हैं. इसके बाद चार से पांच लड़के उसे छड़ी से पीटते हैं। इस दौरान एक लड़का वीडियो भी बनाता दिख रहा । जूनियर छात्र बचने की, छोड़ देने की गुहार भी लगा रहे हैं लेकिन इसका कोई असर इन सीनियर पर नहीं पड़ता है। हॉस्टल के िस कमेरे के बाहर भी कुछ आरोपी छात्र मौजूद दिखते हैं, जो एक-एक करके जूनियर को कमरे में भेजते हुए नज़र आते हैं।

वायरल वीडियो पर शुरु हुई सियासत

पुलिस का कहना है कि घटना फरवरी में हुई थी लेकिन वीडियो अब सामने आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। वहीं इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है। वाईएसआरसीपी ने एक वीडियो क्लिप एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया। पार्टी ने गृह मंत्री अनिता वंगालपुडी को टैग करते हुए कहा, “ये है हमारे प्रदेश में कानून, व्यवस्था के हालात।”

वहीं आंध्र प्रदेश के होम मिनिस्टर ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह घटना तब हुई थी जब वाईएसआरसीपी सत्ता में थी। टीडीपी ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जून में सरकार बनाई।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments