Jogira Sara Ra Ra Second Song Out : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘जोगीरा सारा रा रा’ का दूसरा गाना ‘कॉकटेल’ हुआ रिलीज

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) का दूसरा गाना ‘कॉकटेल’ (Cocktail) आज रिलीज हो गया है। इस गाने को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निक्की तंबोली पर फिल्माया गया है। जिसमें एक्टर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को नकाश अजीज और निखिता गांधी ने गाया है और वायु ने इसे लिखा है जबकि तनिष्क बागची ने इसे म्यूजिक दिया है। ये गाना जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इससे पहले इस फिल्म का पहला गाना ‘टॉर्चर’ रिलीज हुआ था। बता दें कि फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, जरीना वहाब और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे स्टार्स भी अपने अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है और नईम ए सिद्दीकी ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment