नई दिल्ली (The News Air) हरियाणा (Haryana) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के जींद (Jind Accident) में आज यानी शनिवार सुबह भिवानी रोड पर हुए एक भयंकर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई, जबकि 12 के करीब लोग घायल हुए हैं। हादसे की प्रारंभिक वजह बारिश और ओवरटेक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त हादसा बीबीपुर गांव के पास हरियाणा रोडवेज बस और क्रूजर गाड़ी की आमने सामने की टक्कर हुई है। वहीं ऐसा भी बताया जा रहा है कि, यह हादसा बारिश के चलते हुआ है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पायी। वहीं खबर लिखे जाने तक कुछ शव भी अभी क्रूजर में ही फंसे हुए थे, जिन्हें अब निकाल लेने की खबर है।
दरअसल आज भिवानी रोडवेज डिपो की एक बस सुबह साढ़े 9 बजे जींद बस स्टैंड से निकली थी। जैसे ही वह भिवानी रोड पर बीबीपुर गांव के पास पहुंची तो मुंढाल से सवारी भरकर चली एक क्रूजर जीप से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में क्रूजर जीप के परखच्चे उड़ गए थे।
खबर के अनुसार, इस हादसे में 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बाद में 2 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा था। बाद में जब क्रूजर में फंसे शवों को निकाला गया तो वहीं मरने वालों की संख्या अब 8 तक पहुंच गई। फिलहाल शवों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मृतकों में सभी क्रूजर सवार बताए गए हैं। इस हादसे में रोडवेज बस का ड्राइवर भी घायल हुआ है।