Jharkhand Floor : चंपई सोरेन की परीक्षा कुछ ही देर में, साबित करना होगा बहुमत

0
Jharkhand Floor Test LIVE : चंपई सोरेन की परीक्षा कुछ ही देर में, साबित करना होगा बहुमत
Jharkhand Floor : चंपई सोरेन की परीक्षा कुछ ही देर में, साबित करना होगा बहुमत

सत्तापक्ष को 48 विधायकों का समर्थन : झारखंड में सत्ता पक्ष का दावा है कि उन्हें 48 विधायकों का समर्थन मिला हुआ है। जबकि बहुमत के लिए के लिए 41 सदस्यों का समर्थन जरूरी है। गठबंधन में जेएमएम के 29, कांग्रेस के 16, आरजेडी के 1, झाविमो के 1 और सीपीआई एमएल के 1 विधायक शामिल हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि लगभग 32 विधायक विपक्षी खेमे में साथ आ सकते हैं।

कार्रवाई शुरू : झारखंड विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो के प्रारंभिक भाषण के साथ कार्रवाई शुरू की गई।

झारखंड विधानसभा में थोड़ी ही देर में राज्यपाल का भाषण : झारखंड में विधानसभा के विशेष सत्र में फ्लोर टेस्ट थोड़ी देर में होने वाला है। इसमें सबसे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा। उसके बाद विश्वास मत लाया जाएगा।

मीडिया से चर्चा से इनकार : इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लेकर विधानसभा पहुंची। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार किया।

बीजेपी विधायक नहीं पहुंचेंगे विधानसभा : झारखंड में बीजेपी विधायक इंद्रजीत मेहतो विश्वास मत में भाग लेने के लिए विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह पिछले तान सालों से बीमार हैं। उनका हैदराबाद में इलाज चल रहा है।

हेमंत सोरेन विधानसभा के लिए रवाना : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर ED की टीम विधानसभा के लिए निकल गई है। हेमंत सोरेन इस समय ईडी की हिरासत में हैं। कोर्ट ने उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने की इजाजत दी है।

सीता सोरेन विधानसभा पहुंचीं : हेमंत सोरेन से नाराज बताई जा रहीं उनकी भाई सीता सोरेन विधानसभा पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है। हम बहुमत साबित करेंगे।

बसंत सोरेन का अहम बयान : फ्लोर टेस्ट से पहले JMM विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई हमारी एकता देख सकता है। हम मजबूती से हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं। जनता बीजेपी के गंदे खेल को समझ चुकी है।

स्पीकर विधानसभा पहुंचे : झारखंड फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा स्पीकर रबींद्र नाथ महतो रांची विधानसभा पहुंचे हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments