Sunil Gavaskar Jemimah Rodrigues : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर को उनके एक पुराने वादे की याद दिलाई है। भारत की ऐतिहासिक महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीत के बाद, जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट कर गावस्कर से गाने के लिए तैयार रहने को कहा है।
जेमिमा ने गिटार के साथ दिया मैसेज
जेमिमा ने एक वीडियो पोस्ट में कहा, ‘नमस्ते सुनील गावस्कर सर, मैंने आपका संदेश देखा। आपने कहा था कि अगर भारत विश्व कप जीतता है, तो हम दोनों साथ मिलकर एक गाना गाएंगे। इसलिए मैं गिटार लेकर तैयार हूं और उम्मीद है आप भी अपना माइक लेकर तैयार होंगे। ढेर सारा प्यार।’
गावस्कर ने ‘आजतक’ पर किया था वादा
दरअसल, वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ‘आजतक’ से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा था, ‘अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है, तो मैं और जेमिमा एक साथ गाना गाएंगे। वो गिटार बजाएंगी और मैं साथ में गाऊंगा।’ अब जब भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीत लिया है, तो जेमिमा ने इस मजाकिया अंदाज में गावस्कर को उनका वादा याद दिलाया है।
पहले भी मंच पर दिख चुकी है जोड़ी
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जेमिमा और गावस्कर की संगीत जुगलबंदी देखने को मिली हो। इसी साल 2024 में बीसीसीआई के एक अवॉर्ड समारोह में दोनों ने मंच साझा किया था। उस दौरान जेमिमा ने गिटार बजाया था और गावस्कर ने मशहूर गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया था। अब फैंस बेसब्री से उनके ‘वर्ल्ड कप डुएट’ का इंतजार कर रहे हैं।
सेमीफाइनल की हीरो थीं जेमिमा
जेमिमा रोड्रिग्स का इस वर्ल्ड कप जीत में बड़ा योगदान रहा। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रनों की नाबाद और ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्हीं की इस पारी के दम पर भारत ने 339 रनों के विशाल लक्ष्य को चेज कर लिया था, जो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रनचेज था। इसके बाद फाइनल में भी जेमिमा ने 24 रनों का अहम योगदान दिया था।
मुख्य बातें (Key Points):
- जेमिमा रोड्रिग्स ने वीडियो पोस्ट कर सुनील गावस्कर को गाना गाने का वादा याद दिलाया।
- गावस्कर ने ‘आजतक’ पर वादा किया था कि भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर वह जेमिमा के साथ गाना गाएंगे।
- जेमिमा ने कहा- ‘मैं गिटार लेकर तैयार हूं, उम्मीद है आप माइक लेकर तैयार होंगे।’
- दोनों इससे पहले 2024 में बीसीसीआई अवॉर्ड्स में ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाने पर जुगलबंदी कर चुके हैं।






