‘Jawan’ के मेकर्स को लगा बड़ा झटका , हो गया कुछ ऐसा कि दर्ज करानी पड़ी FIR

0
'Jawan' के मेकर्स को लगा बड़ा झटका , हो गया कुछ ऐसा कि दर्ज करानी पड़ी FIR

Jawan Clip: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने भरपूर प्यार दिया। वहीं फिल्म के कई पोस्टर और गाने भी रिलीज किए गए जिसके बाद फैंस में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई। वहीं फिल्म को बड़ा झटका लगा है दरअसल फिल्म के कुछ क्लिप चोरी हो गए है और ऑनलाइन लीक कर दिए गए हैं।

दर्ज की गई एफआईआर

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी के तहत 10अगस्त को मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने आरोप लगाया कि कॉपीराइट का उल्लंघन करते हुए ‘जवान’ क्लिप ऑनलाइन शेयर की गई हैं। कथित तौर पर, वीडियो लीक करने वाले पांच ट्विटर हैंडल की पहचान की गई है और उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजे गए हैं। वहीं, केवल एक ट्विटर अकाउंट ने नोटिस को स्वीकार किया है।

इससे पहले भी लीक हो चुकी है क्लिप

बताते चलें, ये पहली बार नहीं है कि ‘जवान’ की क्लिप ऑनलाइन लीक हुई हैं। इससे पहले रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अदालत में  जवान के क्लिप लीक से जुड़ा मुकदमा दायर किया था। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ‘संदिग्ध’ वेबसाइटों, केबल टीवी आउटलेट, डायरेक्ट-टू-होम सर्विसेज और अन्य प्लेटफार्मों को ‘जवान’ के लीक हुए वीडियो को हटाने का निर्देश दिया था और उनसे उनका सर्कुलेशन रोकने के लिए कहा था।

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान की ‘जवान’ का लेखन और डायरेक्शन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा ​​और रिद्धि डोगरा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वहीं दीपिका पादुकोण भी  ‘जवान’ में एक स्पेशल कैमियो में दिखाई देगीं। फिल्म ‘जवान’ इसी साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments