The News Air: साल 2023 की एक और बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का टीजर सोमवार को आउट हो गया। मेकर्स ने इसे ऑफिशियल प्रिव्यू कहा है। जैसी उम्मीद जताई जा रही थी, फिल्म के टीजर को उसी तरह का रेस्पॉन्स मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जवान का टीजर इंटरनेट पर सुनामी की तरह आया है। महज 3 घंटे में फिल्म के टीजर को यूट्यूब पर 52 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। तमिल फिल्म निर्माता एटली के निर्देशन में बनी जवान की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
मेकर्स ने 2 मिनट 12 सेकंड का टीजर रिलीज किया है, जो पूरी तरह से शाहरुख खान को समर्पित नजर आता है। उनके अलावा अभिनेत्री नयनतारा और विजय सेतुपति की झलक भी देखने को मिलती है। दीपिका पादुकोण की अपीरियंस बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन टीजर में उन्हें भी हाइलाइट किया गया है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी हैं।
ट्रेलर की शुरुआत मार-धाड़ के दृश्यों से होती है। फिर एंट्री होती है शाहरुख खान की। उससे पहले उनका बैकग्राउंड डायलॉग सामने आता है, जिसमें किंग खान कह रहे हैं- मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं। मां को किया वादा हूं, अधूरा एक इरादा हूं, मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं। ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं। रेडी…!
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि शाहरुख के चेहरे के एक हिस्से को पेंट से ढका हुआ है जैसा हमने हॉलीवुड फिल्मों में जोकर को देखा है।
फिल्म का टीजर, एक्शन सीन्स से भरपूर है। यह संकेत भी देता है कि फिल्म में शाहरुख, नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों रोल में हो सकते हैं। फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलेगु भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म में तमिल संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है। फिल्म का निर्माण शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन बैनर ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने किया है। खबर लिखे जाने तक फिल्म को सिर्फ यूट्यूब पर 3 घंटे में 52 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।