जालंधर। पंजाब के जालंधर में शुक्रवार रात से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो दिलाई, लेकिन जलभराव ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। शनिवार को सुबह से बादल छाए हुए है और हल्की बारिश भी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में मॉनसून एक बार फिर धीमा हो गया है। चाहे मौसम विभाग द्वारा पंजाब में कोई ताजा अलर्ट जारी नहीं किया गया है पर पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एस.ए.एस. नगर, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, संगरूर, पटियाला और मानसा में 50 फीसदी बारिश के आसार है।