हमास का शीर्ष सैन्य कमांडर दाइफ ढेर, इजराइल ने की पुष्टि

0

तेल अवीव 01 अगस्त (The News Air): Hamas top military commander Daif Dheer… इस्राइल ने कहा है कि हमास का शीर्ष सैन्य कमांडर मोहम्मद दाइफ की जुलाई में मारा जा चुका है। मोहम्मद दइफ ही इस्राइल पर 7 अक्तूबर को हुए हमले का मास्टरमाइंड था। मोहम्मद दाइफ की मौत एक एयर स्ट्राइक में हुई।

मोहम्मद दाइफ की मौत की खबर काफी समय से चर्चा में थी, लेकिन इजराइल ने पुष्टि अब की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के जिन 3 बड़े नेताओं ने इजराइल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी, उनमें दाइफ भी शामिल था। बाकी 2 नेता हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह, गाजा का चीफ याह्या सिनवार थे।

मोहम्मद देइफगाजा में हमास का टॉप कमांडर था और हमास की सैन्य विंग का नेतृत्व कर रहा था। इजराइल को देइफ की तलाश कई सालों से थी। खबरों के मुताबिर दाइफ की मौत 14 अप्रैल को गाजा में हुई एक स्ट्राइक में हुई है। इस स्ट्राइक में करीब 90 गाजा वासियों की मौत हुई और 300 लोग घायल हुए हैं। मोहम्मद दाइफ का जन्म 1965 में गाजा के एक रिफ्यूजी कैंप में हुआ था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments