Shashi Tharoor on Imran Khan: पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आया हुआ है और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बीच, भारत के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इमरान खान को लेकर चल रही चुप्पी और अफवाहों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के परिवार और समर्थकों के बीच यह डर फैल गया है कि जेल में उनके साथ कुछ अनहोनी हो गई है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बड़ा बयान सामने आया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले को और हवा दे दी है।
‘चुप्पी बहुत बुरी है, अनहोनी की आशंका’
शशि थरूर ने शनिवार को इमरान खान के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चल रही अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि वैसे तो किसी दूसरे देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करना हमारे लिए सही नहीं है, लेकिन इस मामले पर जिस तरह की चुप्पी है, वह निश्चित रूप से चिंता का विषय है।
थरूर ने कहा कि कई लोग दावा कर रहे हैं कि “इससे भी बुरा” (अनहोनी) हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान सरकार और अधिकारियों ने इस पर कुछ नहीं कहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुप्पी बहुत बुरी है। थरूर ने इमरान खान के बेटे के संदेश का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने पिता के जीवित होने का सबूत मांग रहे हैं।
‘जेल में डालकर गायब नहीं कर सकते’
शशि थरूर ने एक सामान्य भारतीय नागरिक के तौर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह हमारी विदेश नीति का मामला नहीं है, लेकिन वहां एक इंसान की जान दांव पर है। उनका परिवार और क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं कि उस सज्जन के साथ क्या हुआ।
उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि आप किसी को जेल में डालकर उसे गायब नहीं कर सकते। अगर कुछ हुआ है, तो अधिकारियों को सामने आकर सच्चाई बतानी चाहिए। जाहिर है, अभी तक किसी ने भी उनके पिता के जीवित होने का कोई सबूत नहीं दिया है, जो चिंता का विषय है।
बेटे कासिम ने मांगा ‘Proof of Life’
इमरान खान के बेटे कासिम खान ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में सरकार से मांग की है कि वह पीटीआई (PTI) के संस्थापक के जिंदा होने का सबूत दे।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि जेल में इमरान खान की हत्या कर दी गई है, क्योंकि न तो उनके परिवार के सदस्यों को और न ही उनके वकीलों को पिछले एक महीने से उनसे मिलने दिया गया है। कासिम ने कहा कि यह सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं है, बल्कि मेरे पिता की स्थिति को छिपाने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।
‘मौत की कोठरी में रखा गया’
कासिम ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पिता 845 दिनों से गिरफ्तार हैं। पिछले छह हफ्तों से उन्हें ‘मौत की कोठरी’ (Death Cell) में एकांत कारावास में रखा गया है, जहां कोई पारदर्शिता नहीं है।
अदालत के स्पष्ट आदेशों के बावजूद उनकी बहनों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई। फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई है। कासिम ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान सरकार और उसके संचालक उनके पिता की सुरक्षा के लिए कानूनी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जवाबदेह होंगे।
जेल के बाहर बहनों का डेरा
इमरान खान की तीन बहनें, पार्टी कार्यकर्ता और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी पिछले कुछ दिनों से रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए हैं। वे शहबाज शरीफ सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि खान के परिवार को उनसे मिलने की इजाजत दी जाए, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
क्या है पृष्ठभूमि
इमरान खान पिछले 2 साल से अधिक समय से कई मामलों में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। हाल ही में उनके गायब होने या हत्या किए जाने की अफवाहें उड़ी हैं, जिसके बाद उनके बेटे और परिवार ने ‘प्रूफ ऑफ लाइफ’ (जिंदा होने के सबूत) की मांग तेज कर दी है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी हस्तक्षेप की अपील की गई है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
शशि थरूर ने इमरान खान को लेकर पाकिस्तान सरकार की चुप्पी को चिंताजनक बताया है।
-
थरूर ने कहा कि अफवाहें हैं कि “कुछ बहुत बुरा” हुआ है, सरकार को सच्चाई बतानी चाहिए।
-
इमरान खान के बेटे कासिम ने दावा किया है कि उनके पिता को 6 हफ्तों से ‘डेथ सेल’ में रखा गया है।
-
पिछले एक महीने से परिवार या वकीलों का इमरान खान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।






