iReader Ocean 3 Plus ई-रीडर 8 इंच 300ppi E Ink डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें डिटेल्स

0
iReader Ocean 3 Plus ई-रीडर 8 इंच 300ppi E Ink डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें डिटेल्स

डिजिटल वर्ल्ड में कंटेंट पढ़ने का तरीका भी डिजिटल हो गया है। अब यूजर्स ऑनलाइन कंटेंट रीडिंग की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। इसी जरूरत को देखते हुए कंपनियां ऑनलाइन रीडिंग डिवाइसेज भी पेश कर रही हैं। iReader ने भी इसी के तहत Ocean 3 Plus e-reader लॉन्च किया है। यह 8 इंच का 300ppi E Ink डिस्प्ले है। इससे पहले कंपनी ने Ocean 3 e-reader लॉन्च किया था। नया डिस्प्ले डिवाइस इसी का अपग्रेडेड वर्जन है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स

iReader Ocean 3 Plus e-reader price

iReader Ocean 3 Plus ई-रीडर को चीन में लॉन्च किया गया है। यह ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 1599 युआन (लगभग 18,500 रुपये) है। यह JD.com पर उपलब्ध है। गेमिंग डेप्यूटी के अनुसार, अन्य मार्केट्स में यह कब उपलब्ध होगा, इसके बारे में अभी तक कंपनी की ओर से खुलासा नहीं किया गया है।

iReader Ocean 3 Plus e-reader specifications

Ocean 3 Plus में 300ppi रिजॉल्यूशन है। अंधेरे में भी इसमें पढ़ने में पेरशानी नहीं होती है, क्योंकि इसमें फ्रंट लाइट दी गई है। डिवाइस में डुअल कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर दिया गया है। यह पहले वाले मॉडल से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देता है, जैसा कि कंपनी ने कहा है। इसकी पेज बदलने की स्पीड भी 10 प्रतिशत ज्यादा है। बूट स्पीड 12 प्रतिशत से बढ़ाई गई है। साथ ही पीडीएफ खोलने की स्पीड में भी 15 प्रतिशत का सुधार किया गया है।

iReader Ocean 3 Plus में 43GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 1800mAh बैटरी है। जो कि 72 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। स्टैंडबाय में यह 30 दिनों तक का बैकअप दे सकती है। ई-रीडर की बनावट Kindle Oasis जैसी है। इसके दाहिने किनारे ज्यादा मोटे हैं। ओशन 3 से तुलना करें तो इसका व्यूइंग एरिया 32% ज्यादा है। साथ ही रिजॉल्यूशन भी 30 प्रतिशत ज्यादा है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments