IPL Suspended : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) को अनिश्चित काल (Indefinite Period) के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि जब देश किसी बड़े संकट या युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रहा हो, तब क्रिकेट जैसे आयोजन को जारी रखना उचित नहीं है।
हाल ही में पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत बड़ी कार्रवाई की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से भारतीय शहरों पर मिसाइल और रॉकेट से हमले की असफल कोशिश की गई। इस घटना के बाद से देशभर में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि आईपीएल को या तो स्थगित किया जा सकता है या फिर शेष मुकाबलों को भारत से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। गुरुवार को धर्मशाला (Dharamshala) में खेले जाने वाले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच रद्द कर दिया गया था, जो इस तनाव की पहली बड़ी असरकारी घटना बनी।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई (PTI) को बताया, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा हो, तब हम क्रिकेट खेलें।” इस बयान के बाद ही लीग के भविष्य पर असमंजस और गहरा गया।
इस समय आईपीएल सीजन-18 (IPL Season-18) में 58 मैच हो चुके हैं, जबकि लीग स्टेज के 12 मुकाबले शेष थे। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी, जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में प्रस्तावित था।
अब जब विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं, तो यह भी स्पष्ट हो गया है कि मौजूदा हालात में आईपीएल का आगे जारी रहना संभव नहीं है। बीसीसीआई इस पर जल्द कोई नया शेड्यूल जारी कर सकता है या फिर शेष मुकाबलों को सीमित स्थानों या किसी दूसरे देश में आयोजित करने का विकल्प तलाश सकता है।
फिलहाल, आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है और लाखों फैंस को इस फैसले से गहरा झटका लगा है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि देश की सुरक्षा से बढ़कर कोई आयोजन नहीं हो सकता।