IPL 2024 में 6 मई की शाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीता. लेकिन, इस बीच रोहित शर्मा को क्या हुआ? वो क्यों रोने लगे? दरअसल, मुंबई इंडियंस के डग आउट में बैठकर रोहित के रोने वाले एक वीडियो से हड़कंप मचा है. ये वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच का ही बताया जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो के पीछे का सच यानी रोहित के रोने की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.
IPL 2024 के शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या सुर्खियों में बने थे. इसके पीछे की वजह थी टीम के कप्तान का बदलना. मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था. इसी के चलते IPL 2024 के मुकाबलों के दौरान हार्दिक पंड्या की हूटिंग भी देखने को मिली. यहां तक कि मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े पर भी पंड्या हूटिंग झेलने से बचते नहीं दिखे. इस बीच रोहित शर्मा ने IPL 2024 की शुरुआत तो धमाकेदार की लेकिन पिछली 5 पारियों से उनके बल्ले को मानों जंग लग गया है.
रोहित शर्मा के रोने की वजह क्या है?
IPL 2024 की पहली 7 पारियों में 297 रन बनाने वाले रोहित शर्मा, पिछली 5 पारियों में सिर्फ 33 रन ही बना सके हैं. तो क्या रोहित शर्मा के डग आउट में बैठकर रोने की वजह यही है? क्या उनके मौजूदा खराब फॉर्म को लेकर कहीं मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने तो कुछ नहीं कहा? फिलहाल सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं. लेकिन ,सच तो ये है कि उनके रोने की किसी ठोस वजह का पता नहीं चल सका है.
https://twitter.com/therahulkrajput/status/1787548157846425642
फॉर्म में लौट आओ रोहित, T20 वर्ल्ड कप का सवाल है!
वैसे रोहित शर्मा का ये फॉर्म अब अगर दुरुस्त हो भी जाए तो इससे मुंबई इंडियंस का तो IPL 2024 में ज्यादा कुछ नहीं हो सकता. लेकिन, T20 वर्ल्ड कप के नजरिए से भारत के लिए बेहतर साबित हो सकता है. वो रोहित का मौजूदा फॉर्म ही तो है जो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाए हैं. अब तो क्रिकेट के पंडितों ने इसे लेकर बातें करनी भी शुरू कर दी है. ऐसे में ये टेंशन भारत से वेस्टइंडीज या अमेरिकी धरती तक टीम इंडिया के साथ ना जाए, इसके लिए जरूरी है कि रोहित शर्मा IPL 2024 के बचे मैचों में रन बनाकर रंग जमाते दिखें.