Ben Stokes Injury: चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोट से जूझ रहे हैं. इस वजह से वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मैचों में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन क्या आगामी मैचों से बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे? बहरहाल, इस सवाल का जवाब खुद बेन स्टोक्स ने दिया है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं. हालांकि, अब मैं पहले से काफी बेहतर हूं. अब मैं बिना किसी परेशानी गेंदबाजी कर सकता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने एक ओवर में 18 रन जरूर खर्च किए, लेकिन अब मैं बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी कर सकता हूं.
आईपीएल के बजाय इंग्लैंड के लिए खेलना बेन स्टोक्स की प्राथमिकता!
बेन स्टोक्स ने कहा कि मैं लगातार तेजी से रिकवरी कर रहा हूं, लेकिन खुद पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता एशेज में इंग्लैंड के लिए चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने की है. मैं इस पर लगातार काम कर रहा हूं. दरअसल, आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा हैं, लेकिन इस सीजन में बेन स्टोक्स ने महज 1 ओवर गेंदबाजी की है. जिसमें विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने 18 रन बना दिए. बेन स्टोक्स के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी के नाम 194 विकेट दर्ज हैं. वहीं, इंग्लैंड टेस्ट की कप्तानी भी बेन स्टोक्स के हाथों में हैं.
प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है सीएसके
बहरहाल, आईपीएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स पांचवें नंबर पर काबिज है. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं, इस राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज है.