मध्य प्रदेश के उज्जैन में आगामी एक और दो मार्च को होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुल 56 प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. ये प्रोजेक्ट भोपाल, उज्जैन और इन्दौर सहित प्रदेश के 20 अलग-अलग जिलों में स्थापित होंगे. अनुमान के मुताबिक इन 56 प्रोजेक्ट से ₹10 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश आएगा. जानकारी के मुताबिक इन परियोजनाओं से 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलने की संभावना है.
एमपीआईडीसी के मुताबिक यह एक बड़ा निवेश सम्मेलन है, इसमें अभी तक 35 कंपनियों से 74,711 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बनी है. समिट शुरू होने तक यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. अभी तक इस समिट में भाग लेने के लिए 831 इन्वेस्टर्स और 30 फॉरेन डेलिगेट्स के भाग लेने की स्वीकृति मिल चुकी है.
"Regional Industry Conclave, Ujjain"
यह इन्वेस्टर समिट,
मध्यप्रदेश की प्रगति के साथ
असंख्य युवाओं के सपनों को भी
साकार करने का संकल्प है।#RICU24 #InvestInMP pic.twitter.com/gOJWlgFGi8— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 27, 2024
समिट के लिए अब तक 3200 यूनिट ने कराया रजिस्ट्रेशन
उज्जैन निवेश सम्मेलन में निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर है. बायर-सेलर मीट पर काफी फोकस किया जा रहा है. अभी तक 3200 से ज्यादा यूनिट् ने बायर-सेलर मीट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके जरिए प्रदेश के उत्पादकों, कृषि उपजों, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स को वैश्विक बाजार तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी. इसमें स्थानीय उत्पादकों को अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए आसानी से नेशनल और इंटरनेशनल खरीदार मिल जाते हैं.
निवेशकों से सीएम डॉ. यादव वन टू वन करेंगे चर्चा
जानकारी के मुताबिक इस समिट में बड़े उद्योगपतियों को सीधे बुलाने के बजाय ऐसे इन्वेस्टर्स को बुलाया गया है जो तुरन्त निवेश के लिए तैयार हो. ऐसे निवेशकों से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव वन टू वन मुलाकात भी कर सकते हैं जिससे निवेशक सीधे अपनी बात सीएम के सामने रख सकें.