Terrorist to send Perfume IED:जम्मू कश्मीर सैना पर होने वाले में आतंकी हमलों को लेकर खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है।जानकारी के अनुसार आतंकी ग्रुप सुरक्षा बलों पर हमले के लिए एक नए प्रकार के परफ्यूम आईईडी (Perfume IED) का इस्तेमाल कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टों के अनुसार ड्रोन के जरिए भी सीमा पार से परफ्यूम IEDको देश के अंदर भेजने की साजिश लगातार आए दिन हो रही है। परफ्यूम IED के खतरे को देखते हुए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्टकर दिया गया है।
क्या है परफ्यूम IED
परफ्यूम IEDके खतरे को ज्यादा गंभीरता से इस लिए लिया जा रहा है क्योंकि जम्मू कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा पर भी इस प्रकार के खतरान विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही भारत की सुरक्षा एजेंसियों को ये शक है कि आतंकी मैग्नेटिक बम की तरह परफ्यूम IED का इस्तेमाल कई खरनाक हमलों के लिए कर सकते हैं। परफ्यूम IEDको इस तरीके से बनाया गया है कि वह किसी भी परफ्यूम सी दिखने वाली बोतल या पैकेट में रखा जाता है। जब भी कोई इसे परफ्यूम समझ कर प्रेस करेगा तो इसमे धमाका होता है। इसका इस्तेमाल किसी भी VIP को टारगेट करने के लिए किया जा सकता है।
आसानी से पकड़ में नहीं आता परफ्यूम आईईडी
ऐसे आईडी मेटल डिटेक्टर और IED स्निफर डॉग की पकड़ में भी नहीं आते। वहीं इस साल फरवरी में जम्मू पुलिस ने नरवाल में एक आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। आरिफ नाम के इस आतंकी के पास ऐसा ही एक परफ्यूम IED भी बरामद हुआ था। जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने उस दौरान मीडिया में दिए बयान में कहा था कि ये पहली बार है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के पास से ऐसे परफ्यूम IED बरामद हुआ है।