IndiGo Flight Cancellation News: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) में चल रहा संकट गहराता जा रहा है। 5 दिसंबर 2025 को एयरलाइन ने देशभर में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि एक दिन पहले ही 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, पुणे और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों के हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं। दिल्ली में तो रात 12 बजे तक सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं।
अस्थि विसर्जन को जा रहे बेटे का दर्द
एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का दर्द देखकर रूह कांप उठेगी। एक यात्री, जिनके हाथ में उनके पिता की अस्थियां थीं और जिन्हें हरिद्वार जाना था, ने अपना दुख साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने का कोई पूर्व नोटिफिकेशन नहीं मिला। एयरपोर्ट पहुंचने पर क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद पता चला कि फ्लाइट रद्द है। एयरलाइन उन्हें दूसरी फ्लाइट लेने के लिए मजबूर कर रही है, लेकिन एयर इंडिया की टिकट 60 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है, जिसे वे अफोर्ड नहीं कर सकते।
कैंसर मरीज की अपॉइंटमेंट छूटी
एक अन्य यात्री ने बताया कि उनकी पत्नी का कैंसर का इलाज चल रहा है और अगले दिन मैसूर में डॉक्टर का अपॉइंटमेंट था। उन्होंने एक महीने पहले टिकट बुक की थी, लेकिन सुबह अचानक मैसेज आया कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है। एक महिला प्रोफेसर, जो खुद कैंसर पेशेंट हैं, ने कहा कि उन्होंने छुट्टी लेकर और डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेकर यात्रा प्लान की थी, लेकिन अब सब बर्बाद हो गया।
बैगेज और मेडिसिन के लिए भटकते यात्री
यात्रियों की परेशानी सिर्फ फ्लाइट कैंसिल होने तक सीमित नहीं है। एक यात्री ने बताया कि वे इंटरनेशनल ट्रैवल करके आए हैं और एक्स्ट्रा लगेज के पैसे भी दिए हैं, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें अपना सामान नहीं मिला है। उनके बैग में जरूरी दवाइयां हैं, जिनके बिना उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो वे एयरलाइन को कोर्ट में खड़ा कर देंगे।
एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का आलम
यात्रियों का आरोप है कि एयरपोर्ट पर कोई सही जानकारी देने वाला नहीं है। इंडिगो के काउंटर पर कर्मचारियों की कमी है और जो हैं, वे भी सही जवाब नहीं दे रहे। एक महिला यात्री ने बताया कि उन्हें सुबह 5 बजे बताया गया कि फ्लाइट कैंसिल है और घर भेज दिया गया। फिर 7 बजे फोन आया कि फ्लाइट जा रही है, आप कहां हैं? इस तरह की मिसकम्युनिकेशन ने यात्रियों को और परेशान कर दिया है।
सामान की सुरक्षा पर सवाल
हालात इतने खराब हैं कि कैंसिल हुई फ्लाइट्स का सामान बाहर लाकर रख दिया गया है और कोई भी अपना सामान बिना टिकट दिखाए उठा सकता है। यात्रियों का कहना है कि यह घोर लापरवाही है और किसी का भी सामान चोरी हो सकता है।
जानें पूरा मामला
इंडिगो में यह संकट क्रू मेंबर्स की भारी कमी और परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण पैदा हुआ है। नए नियमों और रोस्टरिंग की समस्याओं ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। एयरलाइन ने हालांकि 2026 तक स्थिति सामान्य होने की बात कही है, लेकिन मौजूदा हालात में यात्रियों का भरोसा बुरी तरह डगमगा गया है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
5 दिसंबर को इंडिगो ने देश भर में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं।
-
दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में यात्री घंटों से फंसे हैं।
-
अस्थि विसर्जन और मेडिकल इमरजेंसी वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी।
-
यात्रियों का आरोप- बैगेज नहीं मिल रहा और कर्मचारी सही जानकारी नहीं दे रहे।






