LCA Tejas Crash : 21 नवंबर की दोपहर दुबई का आसमान उस वक्त धुएं के गुबार से भर गया, जब भारत की शान कहा जाने वाला ‘एलसीए तेजस’ (LCA Tejas) अचानक जमीन पर आ गिरा। दुबई एयर शो (Dubai Air Show) के दौरान हुए इस हादसे ने वहां मौजूद हजारों दर्शकों की सांसें थाम दीं। एयर शो में यह विमान अपनी ताकत और कलाबाजियों का प्रदर्शन कर रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दोपहर करीब 2:10 बजे यह घटना घटी। चश्मदीदों के मुताबिक, तेजस एक जटिल युद्धाभ्यास (Maneuver) कर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से जमीन की ओर लपका। जमीन से टकराते ही वहां काले धुएं का एक विशाल गुबार उठ गया, जिसे एयरपोर्ट के हर कोने से देखा जा सकता था। चूंकि यह शो का आखिरी दिन था, इसलिए वहां भारी भीड़ थी, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। धमाके की आवाज सुनते ही लोगों में अफरातफरी मच गई।
‘पायलट की सुरक्षा पर गहरा सस्पेंस’
हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल पायलट की जिंदगी को लेकर है। मौके पर मौजूद लोगों और शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के जमीन पर गिरने से पहले पैराशूट खुलने या पायलट के इजेक्ट (Eject) करने का कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिखाई दिया। यह आशंका जताई जा रही है कि शायद पायलट को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिल पाया। भारतीय वायुसेना (IAF) की तरफ से अभी तक पायलट की स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
‘पहले भी हो चुका है हादसा’
तेजस के इतिहास में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले 12 मार्च 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में भी एक तेजस विमान क्रैश हुआ था, हालांकि उस समय पायलट सुरक्षित बच निकले थे। आज के हादसे से ठीक कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें विमान से कुछ टपकता हुआ दिखाया गया था। हालांकि, जांच में वह महज पानी (Water Condensation) निकला था और उसे तकनीकी खराबी नहीं माना गया था।
‘जानें पूरा मामला’
एचएएल तेजस (HAL Tejas) भारत का स्वदेशी 4.5 जनरेशन का मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है, जिसे भारत की रक्षा क्षमताओं का प्रतीक माना जाता है। दुबई एयर शो 2025 में भारत इसके जरिए अपने रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था। इस हादसे के बाद एयर शो की सभी उड़ानें रोक दी गई हैं और कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court of Inquiry) की बात कही जा रही है। यह घटना भारतीय विमानन जगत के लिए एक बड़ा झटका है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
समय और स्थान: 21 नवंबर, दोपहर 2:10 बजे, अल मकतूम एयरपोर्ट, दुबई।
-
हादसा: प्रदर्शन उड़ान के दौरान नियंत्रण खोने से तेजस क्रैश।
-
पायलट: स्थिति अभी स्पष्ट नहीं, इजेक्शन का संकेत नहीं दिखा।
-
इतिहास: जैसलमेर (2024) के बाद तेजस का यह दूसरा क्रैश है।






