‘India’s Got Latent’ Controversy: India’s Got Latent विवाद में अब नई हलचल देखने को मिल रही है। Maharashtra Cyber Cell ने इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) को तलब किया है। उन्हें 27 फरवरी को पेश होने का नोटिस भेजा गया है। बता दें कि राखी सावंत इस शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं और उनके कई शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखीजा से होगी पूछताछ
मामले में मुख्य आरोपी यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia), अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukheja) और समय रैना (Samay Raina) से भी पूछताछ की जाएगी। ये सभी शुक्रवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराएंगे। इससे पहले समय रैना को 18 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद उन्हें फिर से नया समन भेजकर जल्द से जल्द पेश होने को कहा गया है।
अश्लील टिप्पणियों के कारण हटाए गए एपिसोड्स
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब रणवीर इलाहाबादिया की शो के दौरान की गई अश्लील टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ। इस विवाद के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से India’s Got Latent के सभी एपिसोड हटा दिए। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी इस मामले में दखल देते हुए आदेश दिया कि अगले नोटिस तक यूट्यूब या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर शो के नए एपिसोड्स अपलोड नहीं किए जाएंगे।
समय रैना का बयान: विवाद से परेशान, जांच में करेंगे सहयोग
समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया है। मैंने अपने चैनल से ‘India’s Got Latent’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा मकसद केवल लोगों का मनोरंजन करना और उन्हें खुश करना था। मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि निष्पक्ष जांच पूरी हो सके।”
साइबर पुलिस ने 40 लोगों की पहचान की
इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस (Maharashtra Cyber Police) ने दावा किया है कि उन्होंने शो से जुड़े 40 लोगों की पहचान कर ली है। जल्द ही इन सभी से भी पूछताछ की जाएगी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए साइबर सेल पूरी तैयारी कर रही है।