नई दिल्ली, 24अक्टूबर (The News Air): पेरिस ओालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम बुधवार के पूरी तरह बेरंग नजर आई. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 2 मैचों की सीरीज के पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को यहीं खेला जाएगा.
जर्मनी की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. जर्मनी ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में भी जर्मनी ने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया. जर्मनी के हेनरिक मर्टगेन्स ने तीसरे मिनट में पहला गोल दागा. लुकास विंडफेडर ने 30वें मिनट में मेहमान टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया जो अंत में निर्णायक स्कोर साबित हुआ.
पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारत ने कई मौके बनाए लेकिन टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली. भारत ने ना सिर्फ पेनल्टी कॉर्नर गंवाए, बल्कि पेरिस ओलंपिक में 10 गोल करने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी स्ट्रोक तक चूक गए.