Sexual Harassment Case Against Pastor Bajinder : पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) में चर्च के पादरी बजिंदर सिंह (Bajinder Singh) के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न केस में पुलिस ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी है। इसकी पुष्टि कपूरथला पुलिस के SP डी सरबजीत सिंह राय (Sarabjit Singh Rai) ने की। SIT में एसपी फगवाड़ा (Phagwara) रूपिंदर कौर भट्टी (Rupinder Kaur Bhatti), डीएसपी दीपकरण सिंह (Deepkaran Singh) और सिटी थाना एसएचओ विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) को शामिल किया गया है।
पंजाब महिला आयोग ने पुलिस से मांगा जवाब
पंजाब महिला आयोग (Punjab State Women Commission) की चेयरपर्सन लाली गिल (Lali Gill) ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस से जल्द रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में महिला ने जालंधर (Jalandhar) के ताजपुर (Tajpur) गांव में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम’ (The Church of Glory and Wisdom) के प्रॉफिट बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, महिला के माता-पिता 2017 से चर्च जाते थे और उसी दौरान बजिंदर सिंह ने महिला का नंबर लेकर अनुचित मैसेज भेजने शुरू किए।
कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
मोहाली (Mohali) की जिला अदालत में सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ASJ) हरसिमरनजीत सिंह (Harsimranjit Singh) ने सोमवार को पादरी बजिंदर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया। आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ था, जिसके बाद कोर्ट ने यह सख्त कदम उठाया। शिकायतकर्ता महिला के वकील मोहित वर्मा (Mohit Verma) ने आरोपी के छूट आवेदन का विरोध किया और जज ने आवेदन खारिज कर दिया।
हाईवे जाम कर ईसाई समाज ने किया प्रदर्शन
बजिंदर सिंह की गिरफ्तारी की खबर के बाद ईसाई समाज (Christian Community) ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। समुदाय के लोगों ने पादरी को निर्दोष बताते हुए पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।
पादरी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
बजिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा, “महिला को दौरे पड़ते थे और वह हमारे पास इलाज के लिए आई थी। उसने मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।”
2018 में रेप केस में हुई थी गिरफ्तारी
बजिंदर सिंह पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। 2018 में ज़ीरकपुर (Zirakpur) की एक महिला ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। आरोप था कि पादरी ने उसका यौन शोषण कर वीडियो बनाया और ब्लैकमेल किया। दिल्ली एयरपोर्ट से इंग्लैंड (England) जाते वक्त उसे गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में पीड़िता अपने बयान से पलट गई थी।
चमत्कारी दावे और धर्मांतरण के आरोप
बजिंदर सिंह ने कई चमत्कारी दावे किए हैं। वह दावा करता है कि मरे हुए को जिंदा कर सकता है और कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज कर सकता है। इसके अलावा, उन पर धर्मांतरण (Religious Conversion) के भी आरोप लग चुके हैं। हाल ही में राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में एक होटल में ईसाई धर्मांतरण कार्यक्रम के दौरान वह चंडीगढ़ (Chandigarh) से लाइव जुड़े थे और धर्मांतरण करवा रहे थे।
अब देखना होगा कि SIT की जांच में क्या सामने आता है और अदालत इस मामले में आगे क्या रुख अपनाती है।