जालंधर (The News Air) : एडीजीपी/निदेशक पीपीए फिल्लौर आईपीएस अनीता पुंज ने घल्लूघारा हफ्ते के मद्देनजर पुलिस लाइन जालंधर में एक बैठक की। जिसमें पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल, अंकुर गुप्ता आईपीएस, डीसीपी कानून व्यवस्था, जगमोहन सिंह पीपीएस, डीसीपी सिटी व एडीसीपी साहिब एसीपी साहिब मौजूद रहे।
माननीय एडीजीपी साहिब से शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के बाद बैठक में उपस्थित अधिकारियों को माननीय डीजीपी साहब द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया गया।