लुधियाना (The News Air) पंजाब के लुधियाना में हंबड़ा रोड स्थित के.वी.एम स्कूल के सामने चोरों ने फास्ट फूड शॉप को निशाना बनाया। बदमाश दुकान का शटर उखाड़ अंदर दाखिल हुए। दुकान से हजारों रुपए कैश, एक लैपटॉप एवं अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरों की घटना CCTV में कैद हो गई। चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ने से पहले वहां खड़े होकर बाथरूम किया ताकि किसी को उन पर शक न हो।
दुकानदार विशाल अरोड़ा ने बताया कि बैक-बेंचर्स फास्ट फूड नाम से उसका आउटलेट है। जब वह सुबह अपने आउटलेट पर पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान बिखरा था। चेक करने पर 30 हजार रुपए कैश, एक लैपटॉप एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक का सामान गायब मिला। उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
युवकों ने दुकान का शटर उखाड़ने से पहले वहां खड़े होकर बाथरूम किया ताकि किसी को उन पर शक न हो।
एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे युवक
सूचना पाकर मौके पर थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस पहुंची। पुलिस ने दुकान में लगे CCTV कैमरे चेक किए। फुटेज में चोर पर दुकान के बाहर रेकी करते दिखाई दिए, उसके बाद बाथरूम करने के बहाने शटर उखाड़कर अंदर दाखिल हो गए। कुल 3 आरोपी कैमरे में कैद हुए। वह अलग-अलग एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे थे। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।