अमृतसर में बहू निकली सास की कातिल: खूबसूरत न होने के ताने देती थी; डंडा मारकर चाकू से गोदा(The News Air)

0
the news air
अमृतसर में बहू निकली सास की कातिल: खूबसूरत न होने

अमृतसर (The News Air) पंजाब के अमृतसर में बुजुर्ग महिला के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। 25 फरवरी को अजनाला के गांव सरां में हुए कत्ल को आरोपियों ने करंट से मौत बताया था। जांच में पुलिस को शक हुआ तो बड़ा खुलासा हुआ। बुजुर्ग महिला की कातिल उसकी बहू ही निकली।

DSP संजीव कुमार ने बताया कि 25 फरवरी को पुलिस को घटना का पता चला था। अधेड़ उम्र की महिला अमरजीत कौर का कत्ल कर दिया गया था। पुलिस को शुरुआती जांच में बताया गया कि अमरजीत कौर की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन मृतका के शरीर के घाव कुछ और ही बयां कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया।

मृतक अमरजीत कौर।

मृतक अमरजीत कौर।

बहू ने पहले मूसल मारा, फिर दिया करंट

आरोपी व मृतक की बहू नरिंदरजीत कौर ने बताया कि अमरजीत कौर घर पर अकेली थी। इसलिए उसने पहले बाला (मूसल) पकड़ा और सिर पर जोर से मार दिया। अभी उसकी सांसें चल रही थी। उसने चाकू से कई वार भी किए, लेकिन अंत में उसने प्रेस की तार पकड़ी और उससे करंट देकर मार डाला।

शक्ल सूरत को लेकर मारती थी ताने

आरोपी नरिंदरजीत कौर ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन उसकी सास उसे हमेशा ताने मारती थी। उसकी शक्ल-सूरत को लेकर हमेशा बोलती रहती थी। जिसके चलते उसके दिल में काफी अधिक घृणा पैदा हो चुकी थी।

वहीं दूसरी तरफ पुश्तैनी 6 किल्ले जगह को सास और दो बेटों में बांटा गया था। नरिंदरजीत कौर का डर था कि सास अपने हिस्से के दो किल्ले भी उसके देवर को देना चाहती है। जिसके बाद नरिंदरजीत कौर में गुस्सा भर गया था। जिसके बाद 25 फरवरी को उसने सास को मारने का फैसला कर लिया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments