Elon Musk on Imran Khan Case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk की भी एंट्री हो गई है। खान की पूर्व पत्नी ने Musk से सीधे तौर पर शिकायत की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है और उनके पोस्ट दुनिया तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
एलन मस्क से क्या बोलीं जेमीमा?
इमरान खान की पूर्व पत्नी Jemima Goldsmith ने Elon Musk को एक ‘ओपन मैसेज’ (खुला संदेश) भेजा है। इसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि Imran Khan के समर्थन में वो जो भी पोस्ट करती हैं, उनकी Reach (पहुंच) लगभग शून्य कर दी गई है। जेमीमा का कहना है कि खान के साथ हो रहे बर्ताव और उनकी कानूनी स्थिति को लेकर वो दुनिया को जो बताना चाहती हैं, वह लोगों तक पहुंच ही नहीं रहा। उन्होंने दावा किया कि प्लेटफॉर्म पर उनके Account की Visibility जानबूझकर कम कर दी गई है।
‘फ्री स्पीच का वादा किया था, सन्नाटे का नहीं’
जेमीमा ने Elon Musk को उनके पुराने वादों की याद दिलाते हुए एक तीखा तंज कसा। उन्होंने लिखा, “आपने Free Speech (अभिव्यक्ति की आजादी) का वादा किया था, न कि ऐसी स्पीच का जिसे कोई सुन ही न सके।” जेमीमा का कहना है कि X ही उनके पास एकमात्र ऐसा जरिया बचा है, जहां से वह बता सकती हैं कि Imran Khan एक राजनीतिक कैदी हैं जिन्हें बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।
बेटों को पिता से मिलने की इजाजत नहीं
खबर के मुताबिक, Imran Khan को पिछले 22 महीनों से गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है। जेमीमा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके बेटों को अपने पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने पहले भी आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनके बेटों को पिता से बात करने से भी रोका है और धमकी दी है कि अगर वो Pakistan आए तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
बहन अलीमा खान का बड़ा खुलासा
सिर्फ पूर्व पत्नी ही नहीं, बल्कि Imran Khan का पूरा परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है। खान की बहन Aleema Khan ने हाल ही में जेल के बाहर बताया कि परिवार पिछले 8 महीनों से हर मंगलवार को जेल के चक्कर काट रहा है, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जाता। उन्हें गलत तरीके से Isolation में रखा गया है। परिवार को यह भी साफ तौर पर नहीं बताया जा रहा कि Imran की सेहत कैसी है और उन्हें किन हालातों में रखा जा रहा है।
जानें पूरा मामला
Pakistan में Imran Khan के समर्थकों में बेचैनी है। कुछ समय पहले तक तो यह अफवाह भी उड़ गई थी कि खान जिंदा हैं भी या नहीं। यह संशय तब दूर हुआ जब उनकी बहनों ने Adiala Jail के बाहर प्रदर्शन किया और उन्हें मुलाकात की इजाजत मिली। संयुक्त राष्ट्र (UN) के विशेषज्ञों के एक पैनल ने भी कहा था कि Imran Khan की गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है और उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए मनमाने ढंग से कैद किया गया है। अब इसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए जेमीमा ने Elon Musk से पारदर्शिता की गुहार लगाई है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Jemima Goldsmith ने आरोप लगाया कि X पर उनके पोस्ट की Reach जीरो कर दी गई है।
-
उन्होंने Elon Musk से कहा कि आपने फ्री स्पीच का वादा किया था, लेकिन मेरी बात लोगों तक नहीं पहुंच रही।
-
Imran Khan को 22 महीने से कैद रखा गया है और बेटों से मिलने नहीं दिया जा रहा।
-
UN पैनल ने भी Imran Khan की गिरफ्तारी को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है।






