The News Air: आप विदेश की यात्रा करने का प्लान बना रहे है और आप चाहते है की आप भी बच्चों के साथ या फिर दोस्तों के साथ किसी अच्छी सी जगह पर जाए तो आपको आज बता रहे है ऐसी जगह के बारे में जो आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली भी है और शानदार भी है। ऐसे में आप जा सकते है बाली।

इंडोनेशिया (बाली)
यह भी पढे़ं 👇
इस यात्रा की शुरूआत आप इंडोनेशिया के बाली से कर सकते है। यहां आप अपने दोस्तो या फिर परिवार के लोगों के साथ में जा सकते है। ऐसे में आपको इस यात्रा के लिए ज्यादा बजट की भी जरूरत नहीं होगी। ऐसे में आप इस इंटरनेशनल ट्रिप बाली आ सकते है। समुद्र तट के किनारे पर बसे हुए बाली में कई पुराने मंदिर, यहां का ट्रेडिशनल संगीत, दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है।

नाइट लाइफ है काफी फैमस
बाली की नाइट लाइफ काफी फैमस है। यहां हर साल बड़ी संख्या में दुनियाभर के टूरिस्ट पहुंचते हैं। यहां आप आए तो उलुवातु, उबुद, कुटा को एक्सप्लोर करना ना भूले। इसके साथ ही आप बाली के जायकों का आनंद लेना भी ना भूले।






