नई दिल्ली, 9 अप्रैल (The News Air): आजकल के दौर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सभी लोग करतें है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि डिजिटल मीडिया आपके जीवन को आसान बना रहा है लेकिन साथ ही यह आपकी प्राइवेसी को भी खत्म कर रहा है। वहीं देशभर में स्कैम के केस भी बढ़ते जा रहें है। स्कैम कॉल्स को ट्रैक करने के लिए आज ट्रू कॉलर ऐप का इस्तेमाल कर सकतें है।
आपको बता दें कि, ट्रू कॉलर ऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है जिसका उपयोग आजकल लाखों लोग करते हैं। इसके कई फायदे हैं, ट्रू कॉलर आपको कॉल करने वाले व्यक्ति की कॉलर आईडी देखने में मदद करता है, भले ही नंबर आपकी फोन बुक में सेव न हुआ हो।
इसके अलावा, ट्रूकॉलर अज्ञात नंबरों की डिटेल प्राप्त करने में भी आपकी मदद करता है। ये सब तो हुए इसके फायदे पर हम जो यूज़र्स प्राइवेसी की वजह से अपने नंबर को ट्रूकॉलर से हटाना चाहते हैं इस बारें में बात करेंगे:
# ट्रूकॉलर से अपने नंबर को हटाना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स:
-इसके लिए आपको सबसे पहले Truecaller वेबसाइट पर जाना होगा।
-इसके बाद ट्रूकॉलर unlist phone number पेज पर जाएं।
-अब कंट्री कोड के साथ अपना फोन नंबर डाल दें।
-फिर जिस फोन नंबर को आप डिलीट करना चाहतें है उसे टाइप करें।
-अब कैप्चा कोड डालें, और दिए गए ऑप्शन में से Unlist पर टैप कर दें।
-ऐसे आप ट्रूकॉलर अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते है। इसके बाद आप देख सकतें है कि आपका फोन नंबर ट्रूकॉलर डेटाबेस से अनलिस्ट हो चुका है।