NPCIL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका है. न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कई पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए कैंडिडेट्स को एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – npcilcareers.co.in.
ये है लास्ट डेट
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकले एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे कल यानी 11 अप्रैल 2023 से और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 28 अप्रैल 2023. इस बीच में ही बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. 28 अप्रैल को शाम 4 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है.
वैकेंसी विवरण
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकले पद का विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 325
मैकेनिकल – 123 पद
इलेक्ट्रिकल – 57 पद
सिविल – 45 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन – 25 पद
इलेक्ट्रॉनिक – 25 पद
केमिकल – 50 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित डिस्प्लिन में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई, बीटेक, बीएससी, एमटेक की डिग्री हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट परीक्षा पास की हो. गेट 2021, 2022 या 2023 तीनों साल का स्कोर कंसीडर किया जाएगा.
इनके लिए आयु सीमा 18 से 26 साल तय की गई है. आयु की गणना 28 अप्रैल 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन गेट स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर होगा. परीक्षा नहीं देनी होगी. आवेदन शुल्क की बात करें तो एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है. महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है. सेलेक्ट होने पर महीने के 56,000 रुपये सैलरी मिलेगी.






