Hajj Travel Restriction : सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हज यात्रा (Hajj Travel) को लेकर इस बार बेहद कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बिना हज परमिशन (Hajj Permission) के मक्का (Makkah) आने वालों पर 20 हजार रियाल (Saudi Riyal) यानी लगभग 5,000 अमेरिकी डॉलर (USD) का भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। यह सख्ती मंगलवार से 10 जून तक जारी रहेगी और इसका उद्देश्य मक्का में भीड़ को नियंत्रित करना है।
सऊदी प्रशासन ने यह भी कहा है कि जो लोग किसी और वीजा (Visa) पर सऊदी अरब में हैं और बिना इजाज़त हज की नीयत से मक्का पहुंचे, उन पर भी यही दंड लागू होगा। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों को मक्का लाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। यदि कोई होटल, अपार्टमेंट, प्राइवेट हाउसिंग या कोई अन्य व्यवस्था बिना इजाज़त वाले हज यात्रियों के लिए करता है, तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि मक्का में सिर्फ उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिनके पास वैध हज परमिट (Valid Hajj Permit) होगा। यदि कई लोग मिलकर नियम तोड़ते हैं, तो सभी को अलग-अलग फाइन भरना होगा। इसके अतिरिक्त, परिवहन सेवा देने वालों के वाहन जब्त किए जाएंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस निर्णय के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि कई देशों से अवैध रूप से लोग सऊदी अरब आते हैं, विशेषकर पाकिस्तान (Pakistan) जैसे देशों से, जहां से हज़ारों की संख्या में लोग बिना वैध दस्तावेज़ के मक्का और मदीना (Medina) पहुंच जाते हैं। ये लोग अक्सर भीख मांगते हैं और अवैध रूप से कमाई करते हैं। हाल ही में ऐसे हज़ारों लोगों को सऊदी प्रशासन ने पकड़ा और देश से बाहर निकाल दिया।
सऊदी सरकार का यह भी कहना है कि भविष्य में नियम तोड़ने वालों को कम से कम 10 साल के लिए देश में प्रवेश से बैन कर दिया जाएगा। यह निर्णय धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने और भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए लिया गया है।