AAP MLA Resignation : दिल्ली (Delhi) की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के 7 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनमें पालम (Palam) से विधायक भावना गौड़, बिजवासन (Bijwasan) से विधायक बीएस जून, आदर्श नगर (Adarsh Nagar) से विधायक पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर (Kasturba Nagar) से विधायक मदनलाल, जनकपुरी (Janakpuri) से विधायक राजेश ऋषि, त्रिलोकपुरी (Trilokpuri) से विधायक रोहित मेहरौलिया और महरौली (Mehrauli) से विधायक नरेश यादव शामिल हैं।
अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही मरते दम तक रहेंगे @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Qz9JAWLngy
— MLA RITURAJ JHA (@MLARituraj) January 31, 2025
इसी बीच AAP विधायक ऋतुराज झा (Rituraj Jha) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी (BJP) ने उन्हें भी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
ऋतुराज झा का BJP पर हमला: ‘हर कोई बिकाऊ नहीं होता’
ऋतुराज झा ने कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से मुझे भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग लगातार संपर्क कर रहे थे और तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे थे। लेकिन मैंने हाथ जोड़कर साफ कह दिया कि हर कोई बिकाऊ नहीं होता।” उन्होंने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हमें क्या नहीं दिया? मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को टिकट दिया, मुझे दो बार विधायक बनाया। आने वाले समय में भी वह मुझे बड़ी जिम्मेदारी देंगे।”
‘इतिहास माफ नहीं करेगा’ – ऋतुराज झा की बागी विधायकों को चेतावनी
पार्टी छोड़ने वाले विधायकों को चेतावनी देते हुए ऋतुराज झा ने कहा, “इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा। अरविंद केजरीवाल ने ही आपको विधायक बनाया था। आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था। लेकिन मैं अपनी गारंटी ले सकता हूं कि मैं अरविंद केजरीवाल का सिपाही था, हूं और रहूंगा।”
क्या BJP में होंगे शामिल? AAP से इस्तीफा देने वाले विधायकों का अगला कदम
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले सभी 7 विधायक बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी को कमजोर करने के लिए बड़े पैमाने पर सेंधमारी की जा रही है।
ऋतुराज झा का भी कट चुका है टिकट, फिर भी पार्टी में वफादार
दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने इस बार किराड़ी (Kirari) से ऋतुराज झा का टिकट काटकर बीजेपी से आए अनिल झा (Anil Jha) को उम्मीदवार बनाया है। इसके बावजूद ऋतुराज झा पार्टी के प्रति वफादार बने हुए हैं।
उन्होंने कहा, “मैदान-ए-जंग में योद्धा कभी मैदान छोड़ते हैं क्या? हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।” उनकी इस प्रतिक्रिया से यह साफ झलकता है कि वह पार्टी में बने रहने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
भविष्य की राजनीति पर क्या असर?
इस घटनाक्रम के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी जहां इसे केजरीवाल सरकार की नाकामी बता रही है, वहीं AAP इसे खरीद-फरोख्त की राजनीति करार दे रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में दिल्ली की सियासत में और कौन से नए मोड़ आते हैं।






