पानीपत (The News Air) हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली कस्बे के गांव गढ़ी नवाब में दूसरी शादी करते हुए पति को पकड़ लिया। दरअसल, पंजाब के पटियाला जिले के गांव मुरली से अपनी दूसरी शादी रचाने परमजीत सिंह पहुंचा था।
शादी के रंग में भंग तब पड़ गया, जब पहली पत्नी चरणजीत कौर भी मौके पर पहुंच गई। महिला ने मौके पर हंगामा किया। डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। बापौली थाना पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। मगर, कार्रवाई के नाम पर पहली पत्नी पक्ष को देर रात 11 बजे तक थाने में बैठाए रखा। इसके बाद कहा कि कोई कार्रवाई नहीं बनती है और वहां से निकाल दिया।
क्या है मामला
जींद जिले के गांव रोड की रहने वाली चरणजीत कौर ने बताया कि उसकी शादी 6 फरवरी 2012 को गांव मुरली निवासी परमजीत सिंह के साथ हुई थी। इसी दिन उसकी बहन कुलवंत कौर की पति परमजीत के भाई बलविंद्र सिंह के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही दोनों दपंतियों में मन मुटाव रहने लगा। तीन साल बाद चरणजीत कौर को बेटी पैदा हुई। मगर, बहन कुलवंत को बच्चा नहीं हुआ। यहां से कहानी और बिगड़ गई। दोनों बहनों के चरित्र पर सवाल उठाया जाने लगा। इसके बाद दोनों बहनों को बच्ची समेत घर से बाहर निकाल दिया। करीब 7 साल से वे अपने मायका रह रही है।
बहन के पति ने भी कर ली दूसरी शादी, पुलिस मांगती है सबूत
चरणजीत कौर के मुताबिक रोजाना विवाद बढ़ने से उसने पति परमजीत सिंह के खिलाफ सफीदों थाना में केस दर्ज करवा दिया था। अब उनके बीच दहेज व खर्चे का कोर्ट में केस चला हुआ है। कोर्ट ने काफी सुनवाई के बाद दोनों बहनों का मामूली खर्चा भी तय किया।
कुछ समय तक तो दोनों आरोपी पतियों ने खर्चा दिया। फिर बंद कर दिया। जिसके बाद वे जेल भी गए। दोनों तरफ से किसी ने भी तलाक का केस नहीं डाला। चरणजीत कौर का कहना है कि उसके बहन के पति बलविंद्र ने करीब 1 साल पहले दूसरी शादी कर ली है। मगर, पुलिस इस बात का सबूत मांगती है।
परमजीत पहुंचा था दूसरी शादी करने, लगी भनक
परमजीत अपने परिजनों और सगे संबंधियों से साठगांठ कर दूसरी शादी रचाने 10 फरवरी को पानीपत के गांव गढ़ी नवाब पहुंच गया। उसने अपनी बेटी व पत्नी के बारे में कुछ नहीं सोचा। दूसरी शादी रचाने की भनक चरणजीत कौर को लगी तो वो मायके वालों के साथ मौके पर पहुंची।
जहां पति दूसरी शादी की रस्म निभा रहा था। गुरुद्वारा में फेरे हो रहे थे। उसने लड़की के स्वजनों को मामले से अवगत कराया, लेकिन वो अनजान बनने लगे। इस पर चरणजीत कौर ने हंगामा कर 112 डायल कर पुलिस को बुला शादी को रुकवा दिया।
थाना प्रभारी बोलें: यहां नहीं बनती कोई कार्रवाई
बापौली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह का कहना है कि उक्त मामले में पहले ही सफीदों थाना में केस दर्ज है। ऐसे में यहां कोई कार्रवाई नहीं बनती है। हालांकि तालाक के पेपर कोई भी पेश नहीं कर सका। शादी होने पर क्राइम की श्रेणी में आता। अभी शादी नहीं हुई थी।