मुख्तार अंसारी और उसका परिवार कितना पढ़ा लिखा है?

0
मुख्तार अंसारी और उसका परिवार कितना पढ़ा लिखा है?
नई दिल्ली, 29 मार्च (The News Air) माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात यूपी के बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई. पूर्वांचल की राजनीति में मुख्तार अंसारी का दबदबा था. जहां एक तरफ मुख्तार माफिया डाॅन था. वहीं दूसरी तरफ उसके दादा मुख्तार अहमद अंसारी महात्मा गांधी के करीबी थे और कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे थे. उसके नाना ब्रिग्रेडियर उस्मान सेना में थे और साल 1947 की लड़ाई में शहीद हो गए. उन्हें महावीर चक्र से नवाजा गया था. आइए जानते हैं कि मुख्तार अंसारी और उसका परिवार कितना पढ़ा लिखा है.

मुख्तार अंसारी ने 1984 में पीजी कॉलेज, गाजिपुर, गोरखर विश्वविद्यालय से बीए किया था. स्कूल के दिनों में उसे क्रिकेट बहुत पसंद था और वह क्रिकेटर बनना चाहता था. मुख्तार अंसारी ने राजकीय शहर इंटर कॉलेज और पीजी कॉलेज गाजीपुर से पढ़ाई की है. मऊ सदर से वह पहली बार 1996 में बसपा से विधायक बना और लगातार 5 बार इस सीट से विधानसभा पहुंचा. 5 बार विधायक और दो बार सांसद मुख्तार अंसारी का भाई अफलज अंसारी ने गाजीपुर से 1976 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. मुख्तार अंसारी के दो बेटे हैं. अब्बास अंसारी और उमर अंसारी.

कितने पढ़े लिखे हैं मुख्तार के बेटे?

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मैनेजमेंट से ग्रेजुएट है और राष्ट्रीय स्तर का शूटर भी है. वह मऊ सीट से सुहल्देव भारतीय समाज पार्टी के टिकट से विधायक भी है. वहीं छोटा बेटा उमर अंसारी IILM अंडरग्रेजुएट बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है और वह भी राजनीति में सक्रिय है.

दादा जामिया के फाउंडर मेंबर

मुख्तार अंसारी के दादा मुख्तार अहमद अंसारी जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थाप सदस्यों में से एक थे. वह 1928 से 1936 तक इसके चांसलर भी रहे. वह तंत्रता संग्राम सेनानी थे और महात्मा गांधी के करीबी थे. इतना ही नहीं वह कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने मद्रास से डाॅक्टरी की पढ़ाई की थी और यूके से एमएस और एमडी की डिग्री हासिल की थी.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments