होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) पिछले कुछ दिनों से अपने एक अपकमिंग टू-व्हीलर को टीज कर रहा है, जो एक स्कूटर प्रतीत होता है। कंपनी ने पिछले एक हफ्ते में दो टीजर वीडियो रिलीज किए और अब, एक तीसरा टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें स्कूटर जैसे दिखने वाले टू-व्हीलर की हेडलाइट देखने को मिलती है। हालांकि, अभी तक लॉन्च की सटीक तारीख या प्रोडक्ट की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक के बाद एक टीजर्स के रिलीज किए जाने से ऐसा लगता है कि कंपनी इस प्रोडक्ट को जल्द लॉन्च कर सकती है।HSMI ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया चैनल पर एक टू-व्हीलर का टीजर शेयर (via Bikewale) किया है, जिससे ऐसा लगता है कि अपकमिंग प्रोडक्ट शानदार विजुअल ग्राफिक्स वाला एक स्पोर्टी स्कूटर हो सकता है। यह Dio की डिजाइन शैली के समान लगता है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि अपकमिंग टू-व्हीलर Dio 125 निकले। हालांकि, HSMI ने अभी तक अपकमिंग प्रोडक्ट को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
इससे पहले भी होंडा मोटरसाइकिल इस अपकमिंग टू-व्हीलर के दो टीजर शेयर कर चुका है, जिनमें से एक में इसकी साइड फेयरिंग और एक में सीट की झलक दिखाई गई थी। हालांकि, इन टीजर वीडियो में भी Coming Soon ही लिखा था।
इससे अलग, बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में जून महीने में हुई कुल बिक्री की जानकारी दी थी। कंपनी के अनुसार, जून 2023 में कंपनी ने कुल 3,24,093 यूनिट्स बेची। पिछले महीने घरेलू बिक्री 3,02,756 यूनिट्स थी, जबकि जून 2023 के लिए निर्यात 21,337 यूनिट्स था।