शादी में जा रही बस पर गिरा हाईटेंशन तार, 50 से ज्यादा थे सवार; कई की मौत की आशंका

0
गाजीपुर में शादी में जा रही बस पर गिरा हाईटेंशन तार,कई की मौत की आशंका

उत्तर प्रदेश, 11 मार्च (The News Air) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. मरदह थाना क्षेत्र में महाहर धाम के पास यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस में हाईटेंशन तार गिरने से भीषण आग लग गई. आग से कई यात्रियों की जलकर मौत की आशंका जताई जा रही है. हालांकि कितने यात्रियों की मौतें हुई हैं, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये बस शादी समारोह में जा रही थी, तभी रास्ते में बस पर हाईटेंशन तार गिर गया और बस आग की चपेट में आ गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. CM योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

बस में 50 से 55 लोग सवार

हादसे में हताहत हुए लोग मऊ जिले के रहने वाले हैं. ये लोग मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के खिरिया गांव से शादी समारोह में शामिल होने गाजीपुर आ रहे थे, तभी मरदह थाना क्षेत्र में महाहर धाम के पास बिजली का हाईटेंशन तार इनकी बस पर गिर गया. बस में दुल्हन पक्ष के 50 से 55 लोग सवार थे. फिलहाल अभी एक मासूम बच्चे को जिला अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया है.

मंदिर में होनी थी शादी, मऊ से आ रही थी दुल्हन

दरअसल, मऊ के खिरिया गांव निवासी नंदू पासवान अपनी बेटी की शादी के लिए गाजीपुर के महाहर धाम जा रहे थे. नंदू पासवान की बेटी की शादी मंदिर में संपन्न होने थी. दूल्हे पक्ष के लोग भी मंदिर आ गए थे, लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों के पहुंचने से पहले ही ये हादसा हो गया. फिलहाल मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौजूद है. स्थानीय लोग भी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. कितने यात्रियों की मौत हुई है, ये अभी तक पता नहीं चल सका है.

बस के जलने का Video आया सामने

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि नहर की पटरी के बगल में एक बस धू-धू कर जल रही है और आसपास के लोग बस जलती देख चीख-पुकार मचा रहे हैं. बस में आग लगने का वीडियो काफी भयानक है. लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड भी आसपास में नहीं है, इस वजह से समय से आग को बुझाया नहीं जा सका.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments