The News Air: देशभर में एक बार फिर से कोरोना ने पैर फैलाने शुरू कर दिए है। ऐसे में आपकां भी ज्यादा सावधान और सर्तक रहने की जरूरत है। हो सके तो कम से कम ऐसी जगहों पर जाए जहा भीड़ ज्यादा है। मास्क लगाए और अच्छा खाए। ऐसे में आज आपकों बता रहे है कुछ ऐसी बाते जो आपकों कोराना से बचा सकती है।
स्वच्छता रखें
सबसे पहले तो अपने घर में और आस पास में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। ताकि आप कोरोना वायरस के शिकार होने से बच सकें। बाहर कही भी जाकर आए तो हाथ साबुन से धोए। साथ ही सैनीटाइजर का प्रयोग करें।
हेल्दी खाएं
इसके साथ ही आपकां खाने पीने का भी पूरा ध्यान रखना है। आपकों हेल्दी चीजे खानी है। अगर आप हेल्दी खाना खाते हैं, तो उसके पोषक तत्व और विटामिन्स आपकी इम्यूनिटी को और मजबूती करेंगे।