Hathras stampede: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जल्द ही उत्तर प्रदेश के हाथरस जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस सांसद भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी यूपी के रायबरेली से सांसद हैं। बता दें कि हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार 2 जुलाई को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से चर्चित ‘भोले बाबा’ के सत्संग कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। सत्संग खत्म होने के बाद बाबा की ‘चरण धूलि’ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आगे बढ़ने के दौरान मची भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना में 31 अन्य घायल हो गए हैं।
हाथरस हादसे पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा,” यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं। वह वहां जाएंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।” अब देखना होगा कि क्या राहुल गांधी को यूपी पुलिस हाथरस जाने की इजाजत देती है या नहीं।








