Happy Pasia Arrested in America : पंजाब (Punjab) में ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड (Grenade Attack Mastermind) हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Harpreet Singh aka Happy Pasia) को अमेरिका (America) के सैक्रामेंटो (Sacramento) में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ लिखा गया है कि भारत के पंजाब में हुए आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी हरप्रीत सिंह को अमेरिका में पकड़ा गया है।
Today, Harpreet Singh, an alleged terrorist responsible for terror attacks in Punjab, India, was arrested by the #FBI & #ERO in Sacramento. Linked to two international terrorist groups, he entered the U.S. illegally and used burner phones to evade capture. pic.twitter.com/vObj2xPa8Q
— FBI Sacramento (@FBISacramento) April 18, 2025
बताया जा रहा है कि हरप्रीत सिंह अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश कर गया था और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन (Burner Phone) का इस्तेमाल करता था। अमेरिकी एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने उसे हिरासत में लिया है। पासिया का दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ाव रहा है और वह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की नजर में था।
हैप्पी पासिया के पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International – BKI) के साथ करीबी संबंध रहे हैं। वह आतंकी रिंदा (Rinda) के साथ मिलकर पंजाब में 14 से ज्यादा ग्रेनेड हमलों और अन्य आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। सुरक्षा एजेंसियों को काफी समय से उसकी अमेरिका में मौजूदगी की जानकारी थी, जिस पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जनवरी 2025 में हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसे चंडीगढ़ (Chandigarh) ग्रेनेड अटैक केस में वांटेड घोषित किया गया था। एनआईए की वेबसाइट पर उसकी फोटो अपलोड कर उसे ‘वांटेड’ की सूची में डाला गया था।
तीन महीने पहले पंजाब में एनआईए ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की 27 कनाल 16 मरला जमीन कुर्क की थी। यह कार्रवाई दिसंबर 2021 में लुधियाना (Ludhiana) कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट केस के सिलसिले में की गई थी। इसके साथ ही एनआईए ने उसे लेकर पोस्टर भी जारी किए थे। अब उसकी गिरफ्तारी से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी राहत मिली है और उसे भारत लाने की प्रक्रिया पर भी तेजी से काम हो रहा है।