पश्चिम बंगाल, 31 जनवरी (The News Air) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में पार्टी नेता Rahul Gandhi जिस कार से यात्रा कर रहे थे उस पर बुधवार को अज्ञात लोगों ने पथराव किया। Congress की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा किया। इस घटना में वाहन की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया लेकिन Rahul Gandhi सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
#WATCH | On damages to Congress MP Rahul Gandhi's car during his Bharat Jodo Nyay Yatra in Malda (West Bengal), Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "Maybe someone at the back pelted a stone amid the crowd…Police force is overlooking that. A lot can happen due to… pic.twitter.com/xHxw2Boi9c
— ANI (@ANI) January 31, 2024
टेलीविजन में दिखाए गए दृश्यों में Rahul Gandhi निर्धारित पड़ाव पर पहुंचने के बाद वाहन से उतरकर क्षतिग्रस्त खिड़की के शीशे का निरीक्षण करते दिख रहे हैं। यह हमला मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में तब हुआ जब यात्रा ने बिहार से पश्चिम बंगाल में दोबारा प्रवेश किया। Congress की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘Rahul Gandhi जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद टूट गया… इस तरह के कृत्य अस्वीकार्य हैं।”