गुजरात , 29 अगस्त (The News Air): गुजरात इस समय आसमानी आफत का सामना कर रहा है। भारी बारिश की वजह से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 अगस्त तक खतरा टला नहीं है। यानी कि इन दो दिनों में और घनघोर बारिश होने की संभावना है। इसका मतलब ये हुआ कि नुकसान के बढ़ने और आशंका है। पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से बात की। लेकिन सवाल यह है कि गुजरात में इतनी बारिश क्यों हो रही है। बंगाल की खाड़ी में उठे बवंडर से गुजरात कैसे प्रभावित हो रहा है क्योंकि गुजरात का बंगाल की खाड़ी से कोई वास्ता नहीं है। यहां पर इसी राज को समझने की कोशिश करेंगे।
पहले ये तस्वीर देखिए
मौसमी चक्र में बदलाव का असर
सवाल यह है कि मानसूनी बारिश की वजह से पहले यूपी और बिहार के इलाकों में तबाही मचती थी। क्या उससे मिजाज में बदलाव आ गया है। राजस्थान के रेगिस्तानी हिस्से में बारिश, गुजरात के आंतरिक हिस्सों में बारिश के बाद मौसम वैज्ञानिकों का भी दिमाग चकरा गया है। इसके लिए पहली नजर में मौसमी बदलाव को बताया जा रहा है।
अब गुजरात और राजस्थान में हो रही है बारिश के लिए बंगाल की खाड़ी क्यों जिम्मेदार है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में की लो प्रेशर डेवलप हुए हैं और वे पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहे हैं। अभी तक जो मौसमी पैटर्न है उसके मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना दबाव उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ता था और बिहार, यूपी, हरियाणा के इलाकों को अपनी जद में लेता था। लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है। उत्तर पश्चिम की जगह पश्चिम दिशा में निम्न दबाव के बढ़ने की वजह से मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बारिश हो रही है।