Jalandhar Grenade Attack: पंजाब में लगातार हो रहे ग्रेनेड अटैक से दहशत का माहौल बन गया है। पहले अमृतसर (Amritsar) के एक मंदिर को निशाना बनाया गया और अब जालंधर (Jalandhar) में हिंदू विचारधारा के शख्स और YouTuber रोजर संधू (Roger Sandhu) के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान (Pakistan) के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी (Shahzad Bhatti) ने ली है।
जानकारी के मुताबिक, इस अटैक को पांच लोगों ने अंजाम दिया, जिसका ऑर्डर पाकिस्तान से दिया गया। दावा किया जा रहा है कि यह हमला मुस्लिम समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में किया गया।
YouTuber पर हमला क्यों हुआ?
सूत्रों के मुताबिक, हिंदू विचारधारा रखने वाले रोजर संधू (Roger Sandhu) पर यह हमला उनकी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों की वजह से करवाया गया। इस हमले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी (Shahzad Bhatti) को जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल (Zeeshan Akhtar aka Jaise Poorewal) ने मदद की।
हालांकि, इस हमले पर अभी तक जालंधर देहात पुलिस (Jalandhar Rural Police) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पहले अमृतसर में मंदिर पर हुआ था ग्रेनेड अटैक
इससे पहले, अमृतसर (Amritsar) जिले के खंडवाला (Khandwala) इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर (Thakurdwara Mandir) पर शनिवार देर रात ग्रेनेड से हमला किया गया था। यह हमला मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने किया था।
CCTV फुटेज में दिखा कि:
- रात करीब 12:35 बजे, दो युवक मंदिर के बाहर झंडा लेकर पहुंचे।
- वे कुछ सेकंड वहां रुके और फिर अचानक मंदिर की ओर कुछ फेंका।
- जैसे ही वे वहां से भागे, मंदिर में जबरदस्त धमाका हुआ।
- हमले के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
- धमाके के कारण मंदिर को नुकसान हुआ और इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
पंजाब में बढ़ती टारगेटेड अटैक की घटनाएं
- पहले अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड अटैक हुआ।
- अब जालंधर में हिंदूवादी शख्स के घर हमला हुआ।
- दोनों मामलों में पाकिस्तान से हमले करवाने की साजिश सामने आई।
- पुलिस अभी तक किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर
पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन हमलों के पीछे की साजिश को उजागर करने में जुट गई हैं। जालंधर और अमृतसर में हुए दोनों ग्रेनेड हमलों की जांच जारी है।
क्या यह पाकिस्तान की साजिश है?
इन दोनों घटनाओं के बाद पंजाब में पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच तेज कर दी गई है। खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन इन हमलों में शामिल हैं या नहीं।