गुरदासपुर, 19 दिसंबर (The News Air): पंजाब में पुलिस स्टेशनों पर हो रहे हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। अब गुरदासपुर के कलानौर के बख्शीवाला इलाके में स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार यह चौकी पिछले कुछ समय से बंद पड़ी थी। इस कारण यहाँ किसी भी प्रकार की जनहानि से बचाव हो गया है। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड ऑटो से फेंका गया था।
सूत्रों के अनुसार फोरेंसिक टीमें जांच के लिए मौके पर पहुँच गई हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की ओर से इस हमले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है पर पिछले कुछ दिनों से पंजाब में पुलिस स्टेशनों पर लगातार हमले हो रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर ने फ़ेसबुक पर पोस्ट डालकर ली थी।